62 की उम्र में एक्टर ने रचाई दूसरी शादी, दुल्हन के लिए खर्च किए 1200 करोड़? बोला- चिढ़...

6 Dec 2025

PHOTO: Screengrab 

एक्टर संजय मिश्रा अपनी अपकमिंग फिल्म 'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म में उनके साथ महिमा चौधरी लीड रोल में हैं.

दूसरी शादी पर बोले संजय मिश्रा

PHOTO: Screengrab 

फिल्म प्रमोशन के दौरान दोनों लीड स्टार्स शादी के जोड़े में दिखे. दोनों ने भरी महफिल में एक-दूसरे को वरमाला पहनाई. 

PHOTO: Screengrab 

वायरल तस्वीरों-वीडियोज से लोग कयास लगाने लगे कि इन्होंने सच में शादी कर ली है. फिल्म के प्रमोशनल इवेंट में महिमा और संजय मिश्रा ने इस पर बात की.

PHOTO: Screengrab 

महिमा कहती हैं कि सबसे ज्यादा जो हमारा फोटोग्राफ वायरल हुआ, वो इसलिए हुआ, क्योंकि ज्यादातर लोगों की पहली शादी नहीं होती है. 

PHOTO: Screengrab 

आगे वो कहती हैं कि वो लोग संजय जी से इस बात पर चिढ़ गए कि ये दूसरी शादी कर रहे हैं. ये दूसरी शादी का चक्कर क्या है. लोगों का शादी का नंबर नहीं लग रहा है. 

Video: Social Media 

संजय मिश्रा कहते हैं कि किसी ने लिखा कि मैंने गांव में 1200 करोड़ की जमीन बेची और महिमा जी उनके पीछे लग गईं. एक्टर हंसते हुए कहते हैं कि 1200 करोड़ समझ रहे हो. 

PHOTO: Screengrab 

यानी संजय मिश्रा और महिमा चौधरी ने हकीकत में शादी नहीं की है. ये सिर्फ फिल्म प्रमोट करने का जरिया है. 'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' 19 दिसंबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. 

Video: Social Media