62 साल की उम्र में इस एक्ट्रेस ने दिखाया हॉट अंदाज, समंदर किनारे बिखेरा जलवा

13 DEC 2025

Photo: Instagram/@iammeenakshiseshadri

'दामिनी' और 'हीरो' जैसी फिल्मों की एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि ने 80 और 90 के दशक में कई हिट फिल्मों में काम किया है.

मीनाक्षी शेषाद्रि का वीडियो

Photo: Instagram/@iammeenakshiseshadri

उस दौर में वो इंडस्ट्री की सबसे टॉप एक्ट्रेस मानी जाती थीं. लेकिन अब मीनाक्षी 62 साल की हो चुकी हैं. वो इस समय फिल्मी दुनिया से भी दूर हैं.

Photo: Instagram/@iammeenakshiseshadri

हाल ही में एक्ट्रेस मीनाक्षी ने शॉर्टस और फुल स्लीव्स टॉप में समुंदर किनारे से अपनी वीडियो शेयर की. जिसमें एक्ट्रेस का हॉट अवतार देखने को मिला.

Photo: Instagram/@iammeenakshiseshadri

एक्ट्रेस के शेयर किए गए वीडियो में मीनाक्षी ने गुलाबी रंग के फुल स्लीव्स टॉप और चमकीले सिल्वर शॉर्ट्स में बीच पर घूमती हुई दिखाई दे रही हैं.

Photo: Instagram/@iammeenakshiseshadri

मीनाक्षी के वीडियो में एक डॉग  भी नजर आ रहा है. जिसमें कैप्शन में एक्ट्रेस ने अपना दोस्त बताया है. एक्ट्रेस ने लिखा, 'बीच पर खूब मस्ती! लंबे समय बाद शॉर्ट्स पहनना बहुत अच्छा लगा.'

Photo: Instagram/@iammeenakshiseshadri

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'सबसे अच्छी बात यह थी कि मुझे एक प्यारा सा दोस्त मिल गया। वैसे क्या आप बता सकते हैं कि मैंने किन फिल्मों में शॉर्ट्स पहने हैं?'

Photo: Instagram/@iammeenakshiseshadri

एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. फैंस कमेंट कर उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'आप हमेशा से मेरी ड्रीम गर्ल रही हैं.' इसके अलावा एक यूजर ने फिटनेस का राज भी पूछ लिया.

Photo: Instagram/@iammeenakshiseshadri

बता दें कि मीनाक्षी आखिरी बार 2016 में आई फिल्म 'घायल वंस अगेन' में नजर आई थीं. इसके बाद से ही वो बड़े पर्दे से दूर हैं.

Photo: Instagram/@iammeenakshiseshadri