13 Sept 2025
Photo: Instagram @singhpawan999/iam_kunickaasadanand
इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की दुनिया में बिग बॉस, राइज एंड फॉल की चर्चा रही. कुनिका सदानंद-कुमार शानू का अफेयर लाइमलाइट में रहा. जानें और क्या खास हुआ.
Photo: Instagram @jiohotstarreality
बिग बॉस हाउस में खूब हंगामा हुआ. अमाल मलिक, तान्या मित्तल, बसीर अली सुर्खियों में रहे. कैप्टेंसी टास्क को लेकर झगड़ा हुआ. अमाल मलिक नए कैप्टन बने.
Photo: Instagram @jiohotstarreality
शो राइज एंड फॉल में पवन सिंह गर्दा उड़ा रहे हैं. धनश्री ने शो में कहा कि पवन सिंह उनके साथ फ्लर्ट कर रहे हैं. वो उनसे दूरी बनाकर रखेंगी.
Photo: Instagram @singhpawan999
61 साल की कुनिका सदानंद के बेटे अयान ने कहा जीशान संग उनकी मां के रोमांटिक रिश्ते से उन्हें दिक्कत नहीं होगी. वो जीशान को भाई से अंकल बना लेंगे.
Photo: Instagram @iam_kunickaasadanand
भोजपुरी सिंगर देवी बिना शादी किए मां बनी हैं. उन्होंने IVF के जरिए मां बनने का फैसला लिया. वो जर्मनी में स्पर्म बैंक की मदद से प्रेग्नेंट हुईं.
Photo: Instagram @singer_devi_official
TRP की रेस में अनुपमा शो फिर से नंबर 1 पर है. क्योंकि सास भी कभी बहू थी चौथे पायदान पर खिसक गया है. वहीं बिग बॉस 12वें नंबर पर काबिज है.
Photo: Instagram @jiohotstarreality
दिल्ली HC ने ऐश्वर्या राय के व्यक्तित्व अधिकारों की रक्षा करते हुए उनकी AI तस्वीरों के इस्तेमाल पर रोक लगाई है. उनके नाम, छवि, आवाज और समानता के दुरुपयोग को रोके जाने का आदेश है.
Photo: Instagram @aishwaryaraibachchan_arb