61 साल की कुनिका पर भड़कीं तान्या, संस्कारों पर उठाए सवाल, टूटेगा 'मां-बेटी' का रिश्ता?

8 SEPT 2025

Photo: Instagram @jiohotstarreality

बिग बॉस 19 में कुनिका सदानंद और तान्या मित्तल के बीच का बॉन्ड लोगों को काफी पसंद आ रहा था. लेकिन अब उनके बीच अनबन होती दिख रही है.

तान्या-कुनिका में झगड़ा

Photo: Instagram @jiohotstarreality

अपकमिंग एपिसोड में वो एक बार फिर से भिड़ेंगी. ये सारा मामला किचन ड्यूटी को लेकर है. तान्या की बातों से कुनिका इरिटेट हो गई हैं.

Photo: Instagram @jiohotstarreality

प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कैसे भिंडी काटते वक्त उसका कीड़ा देखकर तान्या चिल्लाती हैं. उन्होंने बताया कि पहली बार उन्होंने भिंडी का कीड़ा देखा है.

Photo: Instagram @jiohotstarreality

तान्या को ताना मारते हुए कुनिका ने कहा- थोड़ा और किचन में रहोगी तो बहुत कुछ सीखोगी. इसका जवाब देने से तान्या भी पीछे नहीं हटीं.

Photo: Screengrab

उन्होंने कुनिका को कहा कि क्यों उनका सारा वुमन एंपावरमेंट किचन से चालू होता है? खाना बनाना नहीं आता तो बोलेंगी तुम्हारी मम्मी ने संस्कार नहीं दिए.

Photo: Instagram @jiohotstarreality

आप लोगों को लेकर सीधे स्टेटमेंट देते हो. मुझे कहती हो- डैडी प्रिसेंस बनना छोड़ दो. कुनिका ने अपनी बात को जस्टिफाई किया.

Photo: Screengrab

उनका कहना है जब भी तान्या किचन में आती हैं वो शिकायत करती रहती हैं. तुम दूसरों को छोटा दिखाती हो. इस पर तान्या ने कहा कि नॉमिनेशन आने पर वो बताएंगी.

Photo: Screengrab

तान्या और कुनिका को यूं लड़ता देख फैंस को अच्छा नहीं लग रहा है. कुछ ने कुनिका को बॉस लेडी ना बनने की सलाह दी है. उन्होंने तान्या को सपोर्ट किया है.

Photo: Screengrab

कुनिका और तान्या के बीच मां-बेटी जैसा बॉन्ड हुआ करता था. लेकिन बीबी हाउस में हर वीक समीकरण बदल रहे हैं. देखना होगा इनकी अनबन का क्या अंजाम होता है.

Photo: Instagram @jiohotstarreality