शादीशुदा गौरव के प्यार में मालती? कुनिका ने किया लिंकअप, बोलीं- उसके पैरों के पास बैठा है...

31 OCT 2025

Photo: Instagram @gauravkhannaofficial

बिग बॉस 19 में मालती चाहर ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी. जबसे वो शो में आई हैं, लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं.

कुनिका का गौरव पर कमेंट

Photo: Instagram @maltichahar

उनका घर में ज्यादातर सभी मेल कंटेस्टेंट्स संग नाम जोड़ा गया है. अमाल मलिक, बसीर अली, प्रणित मोरे के बाद गौरव खन्ना लिस्ट में नए हैं.

Photo: Instagram @maltichahar

बीते एपिसोड में कुनिका सदानंद को मालती और गौरव खन्ना के बॉन्ड पर कमेंट करते हुए देखा गया.

Photo: Instagram @iam_kunickaasadanand

सुबह के वक्त मालती और गौरव गार्डन एरिया में एक ही काउच पर बैठे हुए थे. कुनिका ने लिविंग रूम से उन्हें देखा और रिएक्ट करने लगीं.

Photo: Instagram @maltichahar

उन्होंने किचन में आकर तान्या को कहा कि भाई साहब क्या सीन है, जाकर देखा, मालती बैठी है और गौरव उसके पैरों के पास बैठा है.

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

फिर कुनिका ने गौरव की पत्नी का जिक्र किया. वो कहती हैं- आकांक्षा मैडम, क्या हो रहा है यहां देखो?

Photo: Instagram @gauravkhannaofficial

तान्या ने कहा- आकांक्षा भाभी, हम आपकी टीम में हैं. प्लीज आकर देखो, क्या हो रहा है ये.

Photo: Instagram @gauravkhannaofficial

दोनों मिलकर गौरव का मजाक उड़ाते दिखे. उनके मुताबिक, गौरव ओवरकॉन्फिडेंट हैं. इस हफ्ते गौरव एलिमिनेट हो सकते हैं.

Photo: Instagram @gauravkhannaofficial