9 OCT 2025
Photo: Instagram @iam_kunickaasadanand
एक्ट्रेस कुनिका सदानंद पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं. उनकी दो शादियां टूटीं. वो सिंगर कुमार सानू संग लिव-इन में रही थीं.
Photo: Instagram @iam_kunickaasadanand
कुनिका की पहली शादी अभय कोठारी से हुई. इस रिश्ते से उनका एक बेटा है. दूसरी शादी विनय लाल से हुई. विनय संग भी उनका एक बेटा है.
Photo: Instagram @iam_kunickaasadanand
सिंगर कुमार सानू संग कुनिका का अफेयर हाईलाइट में रहा था. लेकिन सालों पहले दोनों के रास्ते अलग हो चुके हैं.
Photo: Instagram @iam_kunickaasadanand
बिग बॉस में कुनिका कई दफा कुमार सानू संग रिश्ते पर बात कर चुकी हैं. बीते एपिसोड में कुनिका ने अपनी शादी पर मालती से सवाल किया.
Photo: Instagram @iam_kunickaasadanand
दरअसल, मालती को टास्क के दौरान सबका हाथ देखकर उनके बारे में खुलासे करने थे. कुनिका ने मालती से पूछा- मेरी कितनी शादियां होंगी?
Photo: Instagram @iam_kunickaasadanand
जवाब में मालती बोलीं- आपको और कितनी करनी है अब? कुनिका ने कहा, आप बताओ मेरी हथेली देखकर कितनी शादियां नजर आ रही हैं.
Photo: Instagram @iam_kunickaasadanand
मालती ने बताया कि उनकी 1 ही लॉन्ग मैरिज दिख रही है. जो कि अच्छी चली है. मालती के मुताबिक, कुनिका लाइफ में शॉर्टेड और कंपैशनेट हैं.
Photo: Instagram @iam_kunickaasadanand
कुनिका बिग बॉस में सबका दिल जीतने में कामयाब रही हैं. वो शो की स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट में शुमार हैं. फैंस के मुताबिक, वो टॉप 5 में रहेंगी.
Photo: Instagram @iam_kunickaasadanand