16 JUNE 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी वर्क लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं.
ये बात किसी से छिपी नहीं है कि आमिर खान दो बार तलाक का दर्द झेल चुके हैं. आमिर की पहली शादी 1986 में रीना दत्ता से हुई थी मगर 2002 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे.
इसके बाद आमिर ने 2005 में किरण राव से दूसरी शादी रचाई. मगर अफसोस ये रिश्ता भी उनका चल नहीं पाया. 2021 में दोनों अलग हो गए.
लेकिन खास बात ये है कि तलाक के बाद भी आमिर खान अपनी दोनों एक्स वाइफ्स संग खास बॉन्ड शेयर करते हैं. आमिर ने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि उनका एक्स वाइफ संग स्पेशल बॉन्ड है.
Mashable संग बातचीत में आमिर से जब एक्स वाइफ संग दोस्ती कायम रखने का सीक्रेट पूछा गया तो उन्होंने कहा- दो लोगों के बीच बेसिक इज्जत होनी जरूरी है.
जब आपके बीच में इज्जत और प्यार हो तो फिर आप जिंदगी के उस मोड़ पर पहुंचते हैं, जब आपका रिश्ता थोड़ा बदल जाता है. आपको लगता है कि अब आप शादीशुदा नहीं रह सकते. मेरे साथ ये दो दफा हुआ है.
आमिर ने आगे कहा- रीना बहुत स्पेशल इंसान हैं. किरण भी बहुत स्पेशल हैं. तलाक के बावजूद हमने जो वक्त साथ बिताया है, वो भी स्पेशल है.
रीना और मेरी जब शादी हुई थी, तब हम दोनों ही काफी यंग थे. हम दोनों साथ ही बड़े हुए हैं. हम दोनों में से कोई ये भूल नहीं सकता है.
मैं बहुत लकी हूं कि मुझे इतने सपोर्टिव पार्टनर्स मिले हैं. मैं भी उनके लिए सपोर्टिव रहा हूं. हमारे बीच पहले भी अच्छा रिश्ता था और अभी भी अच्छा रिश्ता है.
वो दोनों अभी भी मेरा परिवार हैं. मैं रीना और किरण के बिना अपने परिवार की कल्पना भी नहीं कर सकता. मैं उनके लिए फैमिली हूं और वो मेरे लिए फैमिली हैं.
आमिर आगे बोले- मेरी छोटी बहन फरहत की शादी रीना के छोटे भाई राजीव से हुई है. रीना और मेरी शादी के कुछ सालों बाद राजीव और फरहत की भी शादी हो गई थी. ये हमारे तलाक से पहले हुआ था. इसलिए हम एक ही परिवार हैं.
बता दें कि आमिर खान अब गौरी स्प्रैट संग रिश्ते में हैं. दोनों अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं.