12 साल से शोबिज से दूर सिंगर अलीशा चिनॉय, इतनी बदल गईं, जी रहीं ऐसी जिंदगी

5 Oct 2025

Photo: Instagram @alishachinaiofficial

90 के दशक की वो मशहूर सिंगर क्या आपको याद है, जिसने अपने सॉन्ग 'मेड इन इंडिया' पर हर किसी को झूमने पर मजबूर कर दिया था. 

इतनी बदल गईं अलीशा चिनॉय

Photo: Instagram @alishachinaiofficial

ये कोई और नहीं, बल्कि अलीशा चिनॉय हैं. सालों से अलीशा शोबिज से गायब हैं. इनका कोई सॉन्ग भी रिलीज नहीं हुआ है. 

Photo: Instagram @alishachinaiofficial

अलीशा का आखिरी गाना 'दिल तू ही बता' साल 2013 में रिलीज हुआ था. फिल्म का नाम था 'कृष 3'. ऋतिक रोशन और कंगना रनौत इस गाने में थे. 

Photo: Instagram @alishachinaiofficial

अलीशा सालों बाद एक इंटरव्यू में नजर आईं. जहां उन्होंने चैलेंजेज, स्ट्रगल और कमबैक पर खुलकर बात की. साथ ही बताया कि उनके लिए बीते साल कितने मुश्किल रहे. 

Photo: Instagram @alishachinaiofficial

अलीशा पहले से काफी बदल भी गई हैं. फैन्स इन्हें सालों बाद देखकर हैरान हो रहे हैं. उनका कहना है कि अलीशा 60 साल की हैं, लेकिन काफी यंग दिख रही हैं.

Photo: Instagram @alishachinaiofficial

कुछ लोगों का कहना है कि इतनी उम्र होने के बावजूद इनकी स्किन ऐसे टाइट क्यों है. कुछ लोग कयास लगा रहे हैं कि अलीशा ने इंजेक्शन्स की मदद से मेनटन किया हुआ है.

Photo: Instagram @alishachinaiofficial

देखा जाए तो अलीशा आज भी वही हेयरस्टाइल रखती हैं जो वो सालों पहले रखा करती थीं. मालूम हो कि अलीशा गानों के अलावा रियलिटी शोज को भी जज कर चुकी हैं. 'इंडियन आइडल 3' में बतौर जज नजर आ चुकी हैं.

Photo: Instagram @alishachinaiofficial