4 NOV 2025
Photo: X @BeingSalmanKhan
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने इंडस्ट्री में मस्कुलर फिजीक का ट्रेंड सेट किया था. 59 की उम्र में भी उन्होंने इसे बरकरार रखा है.
Photo: X @colorstv
एक्टर ने इंस्टा पर वर्कआउट करते हुए अपनी शर्टलेस फोटो शेयर की है. इसमें उनके एब्स फ्लॉन्ट हो रहे हैं.
Photo: X @BeingSalmanKhan
इस उम्र में भी जिस तरह एक्टर ने अपनी फिजीक को मेंटेन किया हुआ है. इसकी यूजर्स ने तारीफ की है.
Photo: X @BeingSalmanKhan
सलमान की बॉडी देख फैंस के होश उड़ गए हैं. वो एक्टर के डेडिकेशन और उनके डिसिप्लिन लाइफस्टाइल की तारीफ कर रहे हैं.
Photo: X @colorstv
एक्टर ने इंस्टा पर वर्कआउट करते हुए अपनी शर्टलेस फोटो शेयर की है. इसमें उनके एब्स फ्लॉन्ट हो रहे हैं.
Photo: X @colorstv
सलमान ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा- कुछ हासिल करने के लिए कुछ छोड़ना पड़ता है..ये बिना छोड़े है...
Photo: X @colorstv
सलमान का फिजीकल ट्रांसफॉर्मेशन फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. कमेंट बॉक्स में यूजर्स ने उन्हें फिटनेस फ्रीक बताया. भाई इज बैक, किलिंग ट्रांसफॉर्मेशन जैसे कमेंट्स किए हैं.
Photo: X @BeingSalmanKhan
वर्कफ्रंट पर एक्टर की अपकमिंग फिल्म बैटल ऑफ गलवान है. इसे अपूर्वा लाखिया ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में एक्टर इंडियन आर्मी ऑफिसर के रोल में दिखेंगे.
Photo: X @colorstv