2 SEPT 2025
Photo: Instagram @milindrunning
एक्टर, फिटनेस फ्रीक और मॉडल मिलिंद सोमन ने जब 25 साल छोटी अंकिता कोंवर से शादी की थी, उनकी जोड़ी ने सबको हैरान कर दिया था.
लेकिन बीते सालों में उन्होंने परफेक्ट कपल होने का गोल सेट किया है. शादी के 7 साल बाद भी वो एक दूसरे के साथ खुश हैं.
अंकिता 22 साल की थीं, जब वो पहली बार मिलिंद से मिली थीं. अब वो 34 साल की हो चुकी हैं. अंकिता के 34वें जन्मदिन पर मिलिंद ने लविंग पोस्ट लिखा है.
मिलिंद ने कैप्शन में लिखा- हैप्पी 34वां बर्थडे अंकिता. यकीन नहीं होता तुमने अपनी जिंदगी का एक तिहाई हिस्सा मेरे साथ बिताया है. कैसे?
मुझे ऐसा लगता है जैसे कल की ही बात है, तुम 22 साल की थीं और मैंने तुम्हें पहली बार पाशा में देखा था, और अब मैं तुम्हारे बिना एक पल भी नहीं रह सकता हूं.
तुम जो करती हो, उसके लिए मुझे गर्व और खुशी है. मुझे पता है कि ये साल तुम्हारे लिए बहुत शानदार रहेगा, तो खूब मस्ती करो, हर चीज का मजा लो और प्यार बांटो.
इस प्यार भरे पोस्ट के साथ मिलिंद ने पत्नी संग अपनी फोटोज शेयर की हैं. दोनों साथ में मेड इन हेवन कपल लगे. फैंस ने अंकिता को जन्मदिन की बधाई दी है.
मिलिंद-अंकिता ने अप्रैल 2018 में अलीबाग में शादी की थी. उम्र के फासले की वजह से उनके रिश्ते को ट्रोल किया गया था. लेकिन कपल को इन बातों से फर्क नहीं पड़ा.