नुसरत भरूचा की फिल्म 'अकेली' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म से 54 साल की टीवी एक्ट्रेस पीलू विद्यार्थी ने बॉलीवुड किया है. मूवी में वो नुसरत की मां के रोल में हैं.
54 साल की एक्ट्रेस का बॉलीवुड डेब्यू
बॉलीवुड डेब्यू पर पीलू को ढेर सारे बधाई संदेश मिले. खुशी के मौके पर एक्ट्रेस के एक्स हसबैंड आशीष ने भी उनके लिए खास मैसेज शेयर किया.
57 साल के एक्टर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'अकेली' फिल्म का वीडियो शेयर किया है.
वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- फिल्म के लिए ढेर सारी बधाई पीलू.
वहीं एक्स हसबैंड के मैसेज पर रिएक्ट करते हुए पीलू ने लिखा- शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया.
एक्स वाइफ के लिए आशीष का मैसेज देखकर ये तो क्लीयर हो गया कि ये अलग होकर भी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं.
बता दें, इस साल मई में आशीष विद्यार्थी ने कोलकाता में रूपाली बरुआ से दूसरी शादी रचाई थी.
एक्स हसबैंड की दूसरी शादी पर रिएक्ट करते हुए पीलू ने कहा था कि वो खुश हैं. उन्हें जीवनसाथी चाहिए था. इसलिए उन्होंने शादी की. पर अकेली ही खुश हूं.