फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
6 दिसंबर 2022
प्लेबॉय मॉडल रह चुकी ये पॉपस्टार, 56 की उम्र में दिखती है ऐसी
56 साल की हॉलीवुड मॉडल और पॉप सिंगर ने अपने लाइफ में कई तबाही मचाने वाले फोटोशूट कराए हैं.
समांथा फॉक्स 16 साल की थीं जब उन्होंने अपने सिजलिंग लुक्स की वजह से मॉडलिंग हंट कॉन्टेस्ट जीता था.
समांथा उस वक्त की सबसे खूबसूरत मॉडल में गिनी जाती थीं. उनकी आंखों के लोग दीवाने थे.
समांथा 17 साल की थीं, जब उन्होंने द सन के लिए पहला टॉपलेस फोटोशूट किया था, उनकी फिट फिगर के फैंस कायल थे.
समांथा की पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा थी और उन्होंने इतने शूट्स किए थे कि वो 'मोस्ट फोटोग्राफ्ड ब्रिटिश वूमन' के टाइटल से नवाजी गई थीं.
समांथा की पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा थी और उन्होंने इतने शूट्स किए थे कि वो 'मोस्ट फोटोग्राफ्ड ब्रिटिश वूमन' के टाइटल से नवाजी गई थीं.
2003 में समांथा ने कबूल किया कि वो लेसबियन हैं, और अपनी मैनेजर मायरा से शादी की. लेकिन 2015 में उनकी कैंसर से मौत हो गई.
समांथा ने 2020 में अपनी नॉर्वे की टूर मैनेजर लिंडा के साथ फिर से शादी की है.
समांथा ने हाल ही में कहा था कि वो आज भी प्लेबॉय मैगजीन के लिए मॉडलिंग करने के लिए तैयार हैं.
ये भी देखें
'धुरंधर' ने बनाए रिकॉर्ड, दीपिका ने बनाया मोदक, न्यूयॉर्क में रणवीर संग मनाया जश्न
अनुष्का ने विराट संग मनाया नए साल का जश्न, कपल के चेहरे पर बना टैटू, लिखा- जिंदगी...
हरियाणा के छोरे की दुल्हन बनेंगी क्रिकेटर शेफाली, TV पर मिला प्रपोजल, रिश्ता पक्का?
पीछे पड़े थे क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव, बोलकर फंसी एक्ट्रेस, दी सफाई- बुरा लगा था...