53 साल के जॉन अब्राहम पर दिखने लगा उम्र का असर! तस्वीर देखकर परेशान फैन्स

29 Jan 2026

PHOTO:  Social Media

जॉन को पहचाना क्या?

बॉलीवुड हीरो जॉन इब्राहिम फैन्स के फेवरेट हैं. इसलिए उनके बारे में बात करने के लिए कोई खास वजह की जरूरत नहीं होती है.

PHOTO: Instagram @thejohnabraham

आज कल जॉन अपने बदले लुक के कारण चर्चा में आ गए हैं. उन्हें लेकर फैन्स को थोड़ी टेंशन भी हो गई है.

PHOTO: Instagram @thejohnabraham

असल में सोशल मीडिया पर जॉन की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें वो सेट पर क्रू मेंबर्स के साथ पोज दे रहे हैं.

PHOTO: Social Media 

वायरल फोटोज में एक्टर एकदम बदले लुक में दिखे. जॉन एक नए हेयरस्टाइल में दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने अपने बालों का कलर ब्राउन करा लिया है.

PHOTO: Social Media

वो पहले से थोड़े पतले दिखाई दे रहे हैं, जिससे उनका लुक सॉफ्ट और सिंपल नजर आ रहा है. रफ एंड टफ इमेज के लिए मशहूर जॉन का ये लुक देखकर फैन्स हैरान हैं.

PHOTO: Instagram @thejohnabraham

एक फैन ने लिखा कि ये क्या हो गया जॉन को? अन्य यूजर ने लिखा कि आप बीमार हैं क्या? कई लोग फोटोज पर कमेंट करके पूछ रहे हैं कि क्या ये उम्र का असर है?

PHOTO: Instagram @thejohnabraham

कुछ फैन्स ने पूछा कि जॉन क्या से क्या हो गए देखते-देखते. अन्य यूजर ने लिखा कि स्टेरॉयड किंग. फैन्स जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि जॉन के नए अवतार की वजह क्या है. 

PHOTO: Instagram @thejohnabraham

Read Next