31 DEC 2025
Photo: Instagram @gabriellademetriades
53 साल के अर्जुन रामपाल बीते कई सालों से गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमिट्रिएड्स संग लिवइन रिलेशनशिप में रह रहे हैं.
Photo: Instagram @gabriellademetriades
अर्जुन और गैब्रिएला ने अब तक शादी नहीं रचाई है. दोनों बिना शादी के ही 2 बेटों के पेरेंट बन चुके हैं.
Photo: Instagram @gabriellademetriades
अर्जुन और गैब्रिएला अक्सर एक दूसरे संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिखते हैं. अब गैब्रिएला ने फैमिली वेकेशन की कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं.
Photo: Instagram @gabriellademetriades
वेकेशन फोटोज में अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला एक दूसरे संग रोमांटिक डेट एन्जॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री लाजवाब है.
Photo: Instagram @gabriellademetriades
कुछ फोटोज में गैब्रिएला बिकिनी पहने चिल करती हुई दिखाई दीं. वो बेटों संग फुल मस्ती के मूड में नजर आईं.
Photo: Instagram @gabriellademetriades
अर्जुन रामपाल भी अपने बेटों संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिखे. गैब्रिएला और अर्जुन के फैमिली वेकेशन फोटोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
Photo: Instagram @gabriellademetriades
अर्जुन रामपाल 53 साल के हैं, जबकि उनकी गर्लफ्रेंड 38 साल की हैं. ग्रैब्रिएला उम्र में अर्जुन से 15 साल छोटी हैं. मगर फिर भी उनका रिश्ता अटूट है.
Photo: Instagram @gabriellademetriades
अर्जुन की पहली शादी मेहर जेसिया से हुई थी. दोनों की दो बेटियां हैं. मगर शादी के 21 साल बाद दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे.
Photo: Instagram @gabriellademetriades