53 साल के एक्टर ने GF से की सगाई, बिना शादी किए बने 2 बच्चों के पिता, बोले- ये बात...

13 Dec 2025

Photo: Instagram @rampal72

एक्टर अर्जुन रामपाल अपनी चार्मिंग पर्सनैलिटी और एक्टिंग की वजह से फैन्स के बीच काफी पॉपुलर रहते हैं. एक्टर 53 साल के हैं. 

अर्जुन ने की सगाई

Photo: Instagram @rampal72

अर्जुन, 4 बच्चों के पिता हैं. पहली पत्नी महर जेसिया से दो बेटियां हुई थीं. दोनों उनके साथ रहती हैं. पर साल 2019 में अर्जुन ने महर से अपने रास्ते अलग कर लिए थे. 

Photo: Instagram @rampal72

साल 2018 में अर्जुन ने गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स को डेट करना शुरू किया था. दोनों काफी साल लिवइन रिलेशनशिप में रहे. 

Photo: Instagram @rampal72

गैब्रिएला के साथ जब अर्जुन ने प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी तो काफी ट्रोलिंग का उन्हें सामना करना पड़ा था. क्योंकि अर्जुन ने शादी नहीं की थी. 

Photo: Instagram @rampal72

आज भी गैब्रिएला और अर्जुन शादीशुदा नहीं हैं, लेकिन दोनों के दो बच्चे हैं. हालांकि, दोनों ने सगाई कर ली है. ऐसा रिया चक्रवर्ती के चैट शो में अर्जुन ने बताया है. 

Photo: Instagram @rampal72

इसके अलावा भी अर्जुन और गैब्रिएला ने पर्सनल लाइफ, वर्क बैलेंस और लव-हेट रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात की है. 

Photo: Instagram @rampal72

अर्जुन, परिवार के साथ विदेश और इंडिया ट्रैवल करते रहते हैं. हाल ही में एक्टर को 'धुरंधर' फिल्म में देखा गया. 

Photo: Instagram @rampal72