51 साल के ऋतिक रोशन का स्वैग, शर्टलेस होकर दिखाए एब्स, फिदा हुईं गर्लफ्रेंड सबा

7 Jan 2026

Photo: Screengrab

बॉलीवुड के हैंडसम हंक एक्टर ऋतिक रोशन 51 साल के हैं. मगर उनकी बॉडी और एब्स देखकर एक्टर की उम्र का अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है.

ऋतिक का स्वैग

Photo: Screengrab

ऋतिक की फिटनेस और बॉडी की तो दुनिया दीवानी है. एक्टर ने अब अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना इतना किलर वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर आपकी धड़कनें भी तेज हो जाएंगी.

Photo: Screengrab

जी हां, ऋतिक रोशन लेटेस्ट वीडियो में शर्टलेस नजर आ रहे हैं. कभी वो वर्कआउट करते दिखे, तो कभी अपने एब्स फ्लॉन्ट करते हुए फोटोशूट कराते नजर आए. 

Photo: Screengrab

ऋतिक रोशन की लीन बॉडी, मसल्स और शानदार फिजिक्स पर फैंस दिल हार रहे हैं. फैंस बार-बार उनका वीडियो देखने पर मजबूर हो गए हैं. 

Video: Instagram @hrithikroshan

ऋतिक का स्वैग और टशन देखने लायक है. वो अपनी फिटनेस से कई यंगस्टर्स को टक्कर दे रहे हैं.

Photo: Screengrab

वीडियो का कमेंट सेक्शन तारीफों से भर गया है. फैंस उन्हें फायर बता रहे हैं. फैंस का कहना है कि वो हमेशा परफेक्ट लगते हैं. 

Photo: Screengrab

सबसे खास बात ये है कि ऋतिक रोशन के इस वीडियो पर उनकी लेडी लव सबा आजाद ने भी प्यार लुटाया है. सबा ने कैप्शन में लिखा- Oh hi...साथ में फायर और हार्ट इमोजी बनाई. वैसे आपको कैसा लगा ऋतिक का स्वैग?

Photo: Screengrab

Read Next