मेनोपॉज में 51 साल की एक्ट्रेस, बॉडी नहीं दे रही साथ, बोली-  दिमागी हालत...

9 Nov 2025

Photo: Instagram @twinklerkhanna

अक्षय कुमार की पत्नी, लेखिका और अपने जमाने की एक्ट्रेस रह चुकीं ट्विंकल खन्ना 51 साल की हैं. मेनोपॉज फेज में हैं. 

मेनोपॉज में ट्विंकल

Photo: Instagram @twinklerkhanna

हाल ही में ट्विंकल ने एक राइटअप के जरिए मेनोपॉज की समस्या को बयां किया है. उनका कहना है कि रात में अचानक से उन्हें गर्मी लगने लगती है.

Photo: Instagram @twinklerkhanna

सिर्फ इतना ही नहीं, उनकी बॉडी और वो दोनों ही अलग-अलग दिशा में चल रहे हैं. बेसिक चीजों को करने में भी दिक्कतें हो रही हैं. 

Photo: Instagram @twinklerkhanna

बोन मांस बढ़ रहा है, स्किन पहले से काफी पतली होती जा रही है. लोगों के नाम, किताबों के नाम, फिल्में, कुछ याद नहीं रह पाता है. 

Photo: Instagram @twinklerkhanna

रात में ट्विंकल के हॉर्मोन्स ऐसे बिहेव करते हैं कि वो कैंपिंग पर गए हों. बिना कार्डियो किए ही उन्हें काफी पसीना आ रहा है. गुस्सा होने के लिए कुछ होना जरूरी नहीं लग रहा.

Photo: Instagram @twinklerkhanna

बैठे-बैठे वो गुस्सा हो रही हैं. पर फिर भी वो काम पर फोकस करने की कोशिश में जुटी हैं. सोच रही हैं कि ये वक्त जल्दी से निकल जाए. 

Photo: Instagram @twinklerkhanna

बता दें कि ट्विंकल खन्ना बहुत कम मुंबई में स्पॉट होती हैं. वो ज्यादातर समय रीडिंग और राइटिंग में ही गुजारना प्रिफर करती हैं.

Photo: Instagram @twinklerkhanna