मशहूर कोरियोग्राफर ने छोड़ा बॉलीवुड, बताई वजह, बोली- अब और नहीं...

21 June 2024

Credit: Instagram 

गीता कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी कोरियोग्राफर हैं. उन्होंने फराह खान संग 'कुछ कुछ होता है', 'दिल तो पागल है', 'कभी खुशी कभी गम', 'मोहब्बतें' और 'मैं हूं ना' जैसी तमाम फिल्मों में बतौर असिस्टेंट कोरियोग्राफर काम किया है.

गीता कपूर ने छोड़ा बॉलीवुड 

पिछले कई सालों से वो टेलीविजन पर डांस रियलिटी शो जज कर रही हैं. वहीं अब उन्होंने बॉलीवुड छोड़ने को लेकर बात की है.

गीता कपूर ने कहा कि फिलहाल वो बॉलीवुड छोड़ चुकी हैं और उनका कमबैक का इरादा नहीं है. वो चाहती हैं कि अब इंडस्ट्री में नए लोगों को मौका मिले. 

हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि वो बॉलीवुड में कमबैक कब कर रही हैं. तो उन्होंने कहा, 'वैसे ही वहां काम की तंगी है. मैं उन लोगों में से नहीं हूं, जो किसी का काम छीन कर आगे बढ़े.' 

'मुझे इंडस्ट्री से बहुत कुछ मिला है. पैसा कमाया, नाम कमाया, इज्जत मिली. लेकिन अब नहीं. पर हां मैं ये भी नहीं कह सकती हूं कि वहां कभी कमबैक नहीं करूंगी.'

'क्योंकि नेवर से नेवर. इसलिए अगर कभी अच्छा मौका मिला, तो देखा जाएगा. फिलहाल मैं जहां हूं, वहीं खुश हूं.'

उन्होंने ये भी कहा कि वो बॉलीवुड में कॉपी पेस्ट का काम नहीं करना चाहती हैं. वो कहती हैं- मुझे क्रिएटिविटी पसंद है. इसलिए मैं बंदिश में रहकर काम नहीं कर सकती.