30 NOV 205
Photo: Screengrab
बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन मलाइका अरोड़ा 50 साल की उम्र में भी अपने सेंसुअस अंदाज और ग्लैमरस लुक्स से कई यंग हसीनाओं पर भारी पड़ती हैं.
Photo: Screengrab
मलाइका ने अब एक फैशन शो में शॉर्ट रेड ड्रेस पहनकर रैंप वॉक किया. रैंप पर उन्होंने अपने हुस्न और अदाओं से खूब जलवे बिखेरे.
Video: Instagram @abhishek_thakurt
मलाइका के किलर रैंप वॉक के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक्ट्रेस ने रेड शिमरी शॉर्ट कटआउट ड्रेस में कहर ढा दिया.
Photo: Screengrab
रेड ड्रेस संग एक्ट्रेस ने लॉन्ग ट्रेल श्रग भी कैरी किया. लाइट ग्लोइंग मेकअप में वो गॉर्जियस लगीं.
Video: Instagram @abhishek_thakurt
मलाइका ने काफी ग्रेस के साथ रैंप वॉक किया. उनके किलर और बोल्ड अंदाज पर फैंस दिल हार रहे हैं. एक फैन ने लिखा- 50 की उम्र में भी मलाइका ने खुद को मैनटेन किया है.
Video: Instagram @malaikaaroraofficial
हालांकि, रिवीलिंग ड्रेस पहनने पर कई लोग मलाइका से नाराज भी नजर आ रहे हैं. ट्रोल्स का कहना है कि मलाइका को अपनी उम्र के हिसाब से कपड़े पहनने चाहिए.
Photo: Instagram @malaikaaroraofficial
मलाइका की बात करें तो इन दिनों वो रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' को जज करती हुई दिखाई दे रही हैं. मलाइका को शो में काफी पसंद किया जा रहा है.
Photo: Instagram @malaikaaroraofficial