10 Dec 2025
Photo: Instagram @sushmitasen47
सुष्मिता सेन, 50 साल की हैं, लेकिन एक्ट्रेस ने अबतक शादी नहीं की है. हालांकि, वो एक्टर और मॉडल रोहमन शॉल संग रिश्ते में जरूर हैं.
Photo: Instagram @sushmitasen47
हाल ही में सुष्मिता ने अपना 50वां जन्मदिन मनाया. इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान एक फैन ने उनसे शादी करने को लेकर सवाल किया.
Photo: Instagram @sushmitasen47
सुष्मिता ने कहा- मिलना चाहिए न कोई शादी करने लायक. ऐसी ही थोड़ी न होती है शादी. दिल तक बात तो पहुंचनी चाहिए न. शादी भी कर लेंगे.
Photo: Instagram @sushmitasen47
सुष्मिता ने 50 साल की उम्र में शादी तो करने की इच्छा जाहिर की, लेकिन उन्हें अबतक अपना जीवनसाथी मिला नहीं है, जिससे वो शादी कर सकें.
Photo: Instagram @sushmitasen47
सुष्मिता ने काफी कम उम्र में दो बेटियों को गोद लिया था. दोनों ही अडल्ट हो गई हैं. सुष्मिता अकेले ही उनकी परवरिश कर रही हैं.
Photo: Instagram @sushmitasen47
पिछले काफी सालों से सुष्मिता, रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं. लेकिन दोनों का बीच में ब्रेकअप हो गया था, फिर साथ में आए.
Photo: Instagram @sushmitasen47
रोहमन, सुष्मिता की दोनों बेटियों को एक पिता की तरह प्यार देते हैं. इसके बारे में एक्ट्रेस काफी बार बता चुकी हैं. दोनों बेटियां भी रोहमन को काफी पसंद करती हैं.
Photo: Instagram @sushmitasen47