13 Dec 2025
Photo: Screengrab
कॉमेडियन सुनील पाल ने फिल्म इंडस्ट्री और टीवी की दुनिया में खूब काम किया है. नाम बनाया है. और खूब पैसा भी कमाया है.
Photo: Screengrab
हाल ही में सुनील, कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान नजर आए. काफी सालों बाद ये स्पॉट हुए.
Photo: Screengrab
सुनील पाल, रेड कारपेट पर नॉर्मल ब्लैक पैंट्स और ब्लू ढीली सी शर्ट, टप्पल पहने पैप्स के कैमरे में कैद हुए. उन्होंने सिर पर ब्लैक कैप भी लगाई थी.
Photo: Screengrab
सुनील पाल का पहले से काफी वजन कम नजर आया. X और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सुनील पाल के इस हुलिये को लेकर बातें बन रही हैं.
Photo: Screengrab
यूजर्स का कहना है कि बुरे काम का बुरा नतीजा होता है. एक यूजर ने लिखा- सभी कॉमेडियन्स कहां से कहां पहुंच गए, लेकिन सुनील पाल की ये हालत हो गई.
Photo: Screengrab
कुछ फैन्स ने सुनील की चप्पल पर गौर किया. उन्होंने कहा कि इतना काम किया, लेकिन अब क्या हालत है साफ तौर पर समझ आ रहा है.
Photo: Screengrab
बता दें कि कपिल की फिल्म की स्क्रीनिंग में सुनील आएंगे, इसका अंदाजा किसी ने नहीं लगाया था. पर अब कॉमेडियन चर्चा में आ गए हैं.
Photo: Screengrab