50 की उम्र में कुंवारी एक्ट्रेस, एक नहीं, कई बच्चों की हैं मां! बोलीं- मैं चुपचाप...

19 Sep 2025

Photo: Instagram @ameeshapatel9

50 साल की अमीषा पटेल काफी सुर्खियों में आई हुई हैं. हाल ही में रणवीर अहलाबादिया के पॉडकास्ट में आकर अमीषा ने पर्सनल लाइफ से जुड़े काफी खुलासे किए.

अमीषा ने लिए कई बच्चे गोद

Photo: Instagram @ameeshapatel9

अमीषा ने बताया कि वो 50 की उम्र में भी कुंवारी जरूर हैं, लेकिन कई बच्चों की मां हैं. अमीषा ने काफी सारे बच्चों को गोद लिया हुआ है. 

Photo: Instagram @ameeshapatel9

अमीषा ने कहा- मैंने चुपचाप कुछ बच्चों को अडॉप्ट किया हुआ है. और उन्हें पता ही नहीं है कि मैंने उन्हें गोद लिया हुआ है. उन्हें आइडिया ही नहीं इस बात का.

Photo: Instagram @ameeshapatel9

मैं उनकी पढ़ाई का खर्च पूरा उठाती हूं. उन्हें जिस भी चीज की जरूरत होती है, वो उन्हें मुहैया करवाती हूं. मेरे से जितना हो सकता है, जिस तरह से हो सता है, उनकी मदद कर रही हूं.

Photo: Instagram @ameeshapatel9

फिर वो चाहे मेडिकल हो या फिर एजुकेशन. मैं उन्हें बेहतर जिंदगी देने की कोशिश कर रही हूं. बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है, जब आप किसी बच्चे के साथ ग्रो कर रहे होते हैं तो.

Photo: Instagram @ameeshapatel9

बता दें कि अमीषा पिछले दिनों अपने बेग्स कलेक्शन को लेकर सुर्खियों में आई थीं. कोरियोग्राफर फराह खान इनके घर गई थीं, जहां उन्होंने देखा था कि अमीषा के पास 400 बैग्स हैं. 

Photo: Instagram @ameeshapatel9

इन बैग्स की कीमत लाखों में हैं. टोटल करें तो करोड़ों में पहुंचती है. इसके बारे में भी रणवीर के पॉडकास्ट में अमीषा ने खुलकर बात की. 

Photo: Instagram @ameeshapatel9