न बच्चे-न पत्नी, बिना शादी किए खुश 50 साल का एक्टर, बोला- सेटल नहीं होना...

10 Dec 2025

Photo: Instagram @akshaye_khanna_

एक्टर अक्षय खन्ना ने 'धुरंधर' फिल्म में गर्दा उड़ा दिया. जिस तरह की एक्टिंग अक्षय ने की, उससे साबित हुआ कि वो एक्टिंग के किंग हैं. 

अक्षय नहीं करना चाहते शादी

Photo: Instagram @akshaye_khanna_

सोशल मीडिया पर अक्षय के काम के अलावा पर्सनल लाइफ की भी खूब चर्चा हो रही है. एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो 50 साल के हो गए हैं, और अकेले जिंदगी जीना प्रिफर करते हैं. 

Photo: Instagram @akshaye_khanna_

अनुराधा प्रसाद संग बातचीत में अक्षय ने कहा था- मैं एक दिन सेटल होना चाहता हूं, लेकिन तब जब मुझे सही लगेगा. मुझे लगता है कि शादी तब सही होती है, जब सही रिलेशनशिप के आधार पर हो. 

Photo: Instagram @akshaye_khanna_

कई लोग इसलिए शादी करते हैं, क्योंकि उनका परिवार ये चाहता है, पर ये हेल्दी स्टार्ट नहीं. आपको अपने लिए सही लड़की मिलनी चाहिए. 

Photo: Instagram @akshaye_khanna_

सिर्फ शादी कर लेने के लिए शादी नहीं करनी चाहिए, वो भी इसलिए कि परिवार आप पर प्रेशर बना रहा है और आप शादी कर रहे हैं. उम्मीद करता हूं कि मेरी भी एक दिन शादी हो.

Photo: Instagram @akshaye_khanna_

सालों में अक्षय की सोच बदली है. हिन्दुस्तान टाइम्स संग बातचीत में अक्षय ने कहा था कि मैं खुद की शादी होते नहीं देख रहा. मैं मैरिज मटीरियल नहीं हूं.

Photo: Instagram @akshaye_khanna_

शादी एक कमिटमेंट होती है. इससे आपकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है. शादी सबकुछ बदल देती है. मुझे अपनी लाइफ पर पूरा कन्ट्रोल चाहिए. 

Photo: Instagram @akshaye_khanna_

जब आप अपनी जिंदगी किसी और के साथ शेयर करते हो तो आपके पास पूरा कन्ट्रोल नहीं होता है. आपको बहुत सारा कन्ट्रोल देना होता है. आप एक-दूसरे की जिंदगी को शेयर करते हो. 

Photo: Instagram @akshaye_khanna_