9 OCT 2025
Photo: Instagram @aarya_gadiya_radhika_gadiya
रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट में कंटेस्टेंट्स के कारनामे देख जजों के होश उड़ गए हैं. शो को नवजोत सिंह सिद्दू, मलाइका अरोड़ा, शान जज कर रहे हैं.
Photo: Instagram @malaikaaroraofficial
एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक 5 साल की बच्ची ने ऐसा करतब दिखाया है, जिसने सबको हैरान परेशान कर दिया है.
Photo: Instagram @aarya_gadiya_radhika_gadiya
5 साल की आर्या गडिया ने अपनी ताकत दिखाकर भारी भरकम गाड़ी को न सिर्फ अपनी जगह से हिलाया बल्कि उसे खींचकर आगे तक लेकर गईं.
Photo: Instagram @aarya_gadiya_radhika_gadiya
आर्या प्रोमो वीडियो में महिंद्रा XUV500 खींच रही हैं. इस गाड़ी का वजन 1875 किलो तक है. उन्होंने गाड़ी के आगे के हिस्से में रस्सी के सहारे खुद को बांधा है.
Photo: Instagram @sonytvofficial
धीरे-धीरे वो आगे बढ़ती हैं. ऐसा करने के दौरान वो चीखती हैं. बॉडी पर पड़ने वाले प्रेशर और इस दर्द को उनके चेहरे पर साफ देखा जा सकता है. स्टंट के दौरान आर्या को उनके पापा मोटिवेट करते हैं.
Photo: Instagram @aarya_gadiya_radhika_gadiya
आर्या को यूं चीखता देख जज भी शॉक्ड हैं. लेकिन आर्या हिम्मत नहीं हारती और भारी भरकम कार को खींचकर जजों के पास लेकर जाती हैं.
Photo: Instagram @aarya_gadiya_radhika_gadiya
ये वीडियो देख कई लोग आर्या की हिम्मत की दाद दे रहे हैं. उन्हें सुपर गर्ल बता रहे हैं. लेकिन कईयों ने मेकर्स और आर्या के पेरेंट्स को ट्रोल करते हुए इसे असंवेदनशील बताया.
Photo: Instagram @aarya_gadiya_radhika_gadiya
उनका कहना है आर्या के बचपन को खराब किया जा रहा है. बेटी को दर्द देकर पेरेंट्स पैसा बना रहे हैं. जजों और मेकर्स पर भी लोग ऐसा कंटेंट प्रमोट करने का गुस्सा निकाल रहे हैं.
Photo: Instagram @aarya_gadiya_radhika_gadiya
आर्या पेशे से एथलीट हैं. नन्ही सी आर्या ने कई चैंपियनशिप जीते हैं. भारी भरकम वजन को उठाने में उन्हें महारत हासिल है. वो 5 बार नेशनल चैम्प रही हैं.
Photo: Instagram @aarya_gadiya_radhika_gadiya