6 Sep 2025
PHOTO: Instagram @abhaydeol
अभय देलोल बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. वो बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैलेचर भी हैं. अभय 49 साल के हो गए हैं, लेकिन वो अब तक सिंगल हैं.
PHOTO: Instagram @abhaydeol
डॉ. जय मदान के साथ पॉडकास्ट में उन्होंने मैरिज और बच्चे पर बात की. उन्होंने कहा कि वो बच्चे नहीं करना चाहते हैं. अभय कहते हैं कि मैं बच्चे नहीं करना चाहता.
PHOTO: Instagram @abhaydeol
अगर मैं शादी करता, तो खुद के बच्चे करने के बजाए गोद लेना पसंद करता. मैं दुनिया को देखता हूं, तो सोचता हूं कि इस धरती पर बच्चा क्यों लाऊं. हालांकि, मैं खुश हूं.
PHOTO: Instagram @abhaydeol
इस धरती पर जिस तरह आबादी बढ़ रही है मैं और बोझ नहीं डाल सकता. पहले से ही धरती पर बहुत बोझ है. इसमें मैं और आबादी नहीं बढ़ाना चाहता. तो इसलिए मैं बच्चे नहीं चाहता.
PHOTO: Instagram @abhaydeol
पेरेंट बनने पर उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि पिता बनकर मैं न्याय कर पाऊंगा या नहीं. मैं अपनी फीलिंग्स को कैसे हैंडल करूंगा. मुझे नहीं पता कि कैसा महसूस करूंगा.
PHOTO: Instagram @abhaydeol
ऐसा लगता है कि अगर मेरा बच्चा होता, तो अभी मैं जितना कंट्रोलिंग हूं, उससे कई ज्यादा उसे कंट्रोल करता और अधिकार जताता.
PHOTO: Instagram @abhaydeol
मैं ऐसे परिवार में पला-बढ़ा हुआ हूं जहां लोगों की बहुत केयर की जाती है. फिलहाल खुद को संभालना मुश्किल होता है. इसलिए मैं नहीं चाहता कि बच्चा करके मैं उस पर दवाब डालूं.
PHOTO: Instagram @abhaydeol