4 Feb, 2023
48 की उम्र में-4 बच्चों की मां, बेटी से सिर्फ 11 साल बड़ी रवीना, कमाल है फिटनेस
कमाल की फिट हैं रवीना टंडन
बॉलीवुड की कई डीवा हैं जिन्हें देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगा पाना मुश्किल होता है.
Pic Credit: urf7i/instagram
अब रवीना टंडन को ही देख लीजिए, 48 साल की उम्र में जितनी फिट और स्टनिंग वे दिखती हैं, सच में इंस्पायरिंग है.
रवीना हैं तो 48 साल की, मगर उनकी खूबसूरती ऐसी है कि वे 25 साल की लगती हैं.
रवीना ने इस उम्र में भी खुद को बेहतरीन तरीके से मेंटेन किया हुआ है. वे अपनी फिटनेस, ब्यूटी और डाइट का पूरा ध्यान रखती हैं.
रवीना के बारे में एक और बात जानकर आपको हैरानी होगी. वो ये कि रवीना 4 बच्चों की मां हैं.
4 में से रवीना ने दो बच्चों को गोद लिया था. बाकी के दो बच्चे उनके बायोलॉजिकल किड्स हैं.
रवीना टंडन ने 21 की उम्र में 2 बच्चियों को गोद लिया था. उन्होंने इन्हें सिंगल मदर पाला.
जब रवीना 21 की थीं उनकी गोद ली बड़ी बेटी 11 साल की थी. मां-बेटी में 11 साल का अंतर है. रवीना अब नानी भी बन चुकी हैं.
रवीना ने 2004 में अनिल थडानी से शादी की. कपल के दो बच्चे हैं. एक लड़की और एक लड़का.
रवीना बेहद स्टाइलिश हैं. इंस्टा पर उनके ग्लैम लुक और सेंसेशनल फोटोज वायरल रहते हैं.
ये भी देखें
पिता सुनील को बॉर्डर में देख बड़े हुए बेटे अहान, आज खुद बने फौजी, बोले- लाइफ फुल सर्कल
कहां हैं 'बॉर्डर' मूवी के मथुरा दास, जिसे सनी देओल से फिल्म में पड़ी थी जबरदस्त फटकार
'धुरंधर' के बाद 'महाकाली' में भी छाने को तैयार अक्षय खन्ना! सेट से वायरल हुआ एक्टर का फोटो
'तारक मेहता' के सेट पर जश्न, जेठालाल-बापूजी का बदला लुक, पोपटलाल को पहचानना मुश्किल