26 Jan 2026
PHOTO: Instagram @divyadutta25
दिव्या दत्ता हिंदी और पंजाबी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस हैं. पंजाबी फिल्म शहीद-ए-मोहब्बत बूटा सिंह में 'जैनब' का रोल निभाकर वो रातोंरात स्टार बन गई थीं.
PHOTO: Instagram @divyadutta25
पर्सनल लाइफ की बात करें तो ये एक्ट्रेस खुशी-खुशी सिंगल हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में दिव्या ने बताया कि सिंगल रहने का क्या कारण है.
PHOTO: Instagram @divyadutta25
पिंकविला को दिए एक फ्रैंक इंटरव्यू में 48 साल की दिव्या ने कहा कि अतीत के रिलेशनशिप्स से उन्हें कड़ी सीख मिली है.
PHOTO: Instagram @divyadutta25
उन्होंने कई बार प्यार ढूंढने की कोशिश की, लेकिन शादी या पार्टनरशिप में दोनों तरफ से बराबर एफर्ट लगते हैं. एक्ट्रेस होने की वजह से उनकी लाइफ अनप्रेडिक्टेबल है. उन्हें मैच्योर पार्टनर चाहिए.
PHOTO: Instagram @divyadutta25
ऐसा पार्टनर जो उन्हें समझ सके और मुश्किल वक्त में हाथ थामकर चले. एक्ट्रेस ने कहा कि ये बात उन्हें मुश्किल अनुभवों के बाद समझ आई.
PHOTO: Instagram @divyadutta25
समय बीतने के साथ उन्हें पार्टनर के बिना भी सुकून मिल गया. महामारी के दौरान उन्होंने इस बारे में खूब सोचा और फैसला लिया कि बाहर प्यार तलाशेंगी नहीं.
PHOTO: Instagram @divyadutta25
दिव्या ने कहा कि वो अभी भी प्यार के लिए तैयार हैं, लेकिन शादी बिल्कुल नहीं करना चाहतीं. उन्होंने कहा, मुझे गलत तरीके से ये समझ आया.
PHOTO: Instagram @divyadutta25
मैं अभी भी प्यार के लिए ओपन हूं, लेकिन मुझे लगता है शादी नहीं करूंगी.
PHOTO: Instagram @divyadutta25