15 Nov 2025
Photo: Instagram @lakshmimanchu
एक्ट्रेस लक्ष्मी मांचू सुर्खियों में हैं. हाल ही में लक्ष्मी ने बताया कि वो के पॉप ड्रामा में काम करना चाहती हैं, लेकिन मौका नहीं मिल रहा है.
Photo: Instagram @lakshmimanchu
लक्ष्मी, 48 साल की हैं, लेकिन फिटनेस और ब्यूटी को लेकर काफी सतर्क रहती हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने नोज बोटॉक्स लिया हुआ है.
Photo: Instagram @lakshmimanchu
लक्ष्मी ने कहा कि मैंने ये इसलिए लिया क्योंकि मेरी नाक में गड्डा था. कैमरे पर वो अच्छा नहीं लगता तो मैंने इसलिए यहां बोटॉक्स ले लिया.
Photo: Instagram @lakshmimanchu
इसके अलावा लक्ष्मी ने फेस को लिफ्ट करने के लिए लेजर ट्रीटमेंट भी ले रखा है जो उन्होंने कुछ दिन पहले ही लिया है. वो थोड़े दर्द में भी हैं.
Photo: Instagram @lakshmimanchu
लक्ष्मी ने कहा कि लेजर ट्रीटमेंट कुछ काफी दर्दनाक होते हैं. लेकिन मैंने इसलिए लिया क्योंकि मुझे खुद को ब्यूटीफाई करना था. फेस अच्छा रखना था.
Photo: Instagram @lakshmimanchu
वैसे तो आजकल हर किसी का एक जैसा ही चेहरा दिखाई देता है. एक जैसी नाक दिखती है. मुझे इसके बारे में रिवील करने में कोई शर्म नहीं.
Photo: Instagram @lakshmimanchu
मेरे से जब भी कोई पूछता है कि तुमने कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई है तो मैं कहती हूं कि हां, आपके ही डॉक्टर से करवाई है, इसमें छिपाना क्या.
Photo: Instagram @lakshmimanchu