'पैसों के लिए रातभर...', 2 बार टूटी शादी-पेरेंट्स का छूटा साथ, तन्हाई में जी रही एक्ट्रेस, छलका दर्द

29 Nov 2025

Photo: Instagram @rakhisawant2511

एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत हमेशा हंसती-हंसाती नजर आती हैं. मगर पर्सनल लाइफ में उन्होंने काफी मुश्किलें देखी हैं.  

राखी का छलका दर्द

Photo: Instagram @rakhisawant2511

राखी ने अब Humans of Bombay को दिए अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपने बचपन के मुश्किल दिनों को याद किया है. राखी ने कहा कि उन्हें अपने बचपन से नफरत है. 

Photo: Instagram @rakhisawant2511

बचपन के बुरे दिनों के बारे में राखी बोलीं- अब मेरे मां-बाप नहीं रहे. मेरे भाई-बहन...मेरी फैमिली दूर हो गई है मुझसे. सबको दूर कर दिया. 

Photo: Instagram @rakhisawant2511

'अब मुझे रात-रातभर कहीं नाचना नहीं पड़ेगा. मुझे पैसे कमाने के लिए किसी के नीचे नहीं झुकना पड़ेगा. मां के हॉस्पिटल के बिल भरने के लिए भीख नहीं मांगनी पड़ेगी.' 

Photo: Instagram @rakhisawant2511

राखी आगे बोलीं- कभी-कभी लगता है कि राखी सावंत का दूसरा नाम ATM कार्ड है. बचपन से वैसी लाइफ जी है ना, अब मैं जीती-जागती मशीन बन गई हूं.

Photo: Instagram @rakhisawant2511

'पहले परिवार ने मुझे ATM समझा, फिर जिससे शादी करी...उसने मुझे ATM समझा.'  

Photo: Instagram @rakhisawant2511

बता दें कि राखी दो बार तलाक का दर्द भी झेल चुकी हैं. राखी की पहली शादी रितेश से हुई थी. मगर बाद में दोनों का तलाक हो गया था. 

Photo: Instagram @rakhisawant2511

इसके बाद राखी ने बिजनेसमैन आदिल खान दुर्रानी संग दूसरी शादी रचाई. मगर उनका ये रिश्ता भी चल नहीं पाया. राखी ने आदिल पर घरेलू हिंसा करने, धोखा देने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे. 

Photo: Instagram @rakhisawant2511