26 Dec 2025
Photo: Instagram @jaya.bhattacharya
एक्ट्रेस जया भट्टाचार्या वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम' को लेकर अभी भी सुर्खियों में आई हुई हैं. जया ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ चीजें एक इंटरव्यू में शेयर कीं.
Photo: Instagram @jaya.bhattacharya
जया ने बताया कि वो 11 साल एक डायरेक्टर के साथ लिवइन में रहीं. लेकिन शादी नहीं की. क्योंकि समाज के लिए वो सिर्फ शादी करना नहीं चाहती हैं.
Photo: Instagram @jaya.bhattacharya
जया ने कहा- मैंने जब एक्टिंग इंडस्ट्री में कदम रखा तो मैंने बहुत कुछ खराब अपने बारे में सुना. एक्टर्स के बारे में सुना. लेकिन मुझे फर्क नहीं पड़ा.
Photo: Instagram @jaya.bhattacharya
मैं जब भी शूटिंग के लिए कहीं जाती थी तो मेरे पापा या मम्मी साथ जाते थे. तब भी मुझे खराब बोला गया. रही बात शादी की तो मेरा ये कहना है कि अगर आपको शादी करने का नहीं है मन तो मत करो.
Photo: Instagram @jaya.bhattacharya
सिर्फ समाज के लिए, सिर्फ प्रेशर के लिए मत करो शादी. मत करो बच्चे पैदा. अपनी जिंदगी आजाद बनाओ. कोई लोग आपको खाना खिलाने के लिए नहीं आने वाला है.
Photo: Instagram @jaya.bhattacharya
कोई समाज में आपको ये कहने नहीं आने वाला है कि आप परिपूर्ण मर्द हो या परिपूर्ण औरत हो. ये कोई कहने वाला नहीं आने वाला है.
Photo: Instagram @jaya.bhattacharya
हर कोई आपको नीचे गिराएगा. पीछे छोड़ने का सोचेगा और आपका कोई अच्छा नहीं सोचेगा. सब यहां आपको नीचे गिराने में लगे रहेंगे.
Photo: Instagram @jaya.bhattacharya