पैसों के लिए पेरेंट्स ने एक्टिंग में धकेला, मना करने पर जूतों से मारा, एक्ट्रेस का छलका दर्द

28 Nov 2025

Photo: Instagram @jaya.bhattacharya

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' फेम जया भट्टाचार्या ने बहुत कम उम्र में काम करना शुरू कर दिया था. उनका बचपन कुछ खास अच्छा नहीं बीता. 

जया का छलका दर्द

Photo: Instagram @jaya.bhattacharya

सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में जया ने बताया कि पेरेंट्स एक-दूसरे के साथ खुश नहीं थे. मां के सपने कभी पूरे नहीं हुए. जब वो गुस्सा होती थीं तो हमें मारती थीं. 

Photo: Instagram @jaya.bhattacharya

हंटर, बेलन, जूते, चिमटा, जो उनके हाथ में आता था, हम लोगों पर फेंकती थीं. मुझे भी मां ने बहुत पीटा है, क्योंकि मैं जिद्दी थी. 

Photo: Instagram @jaya.bhattacharya

मुझे जानबूझकर एक्टिंग में धकेला गया. मैं डांस करती थी और गाना-बजाना भी सीखती थी. जब मैंने ये सीख लिया तो मेरे से पहले महिला का डांस करवाया गया.

Photo: Instagram @jaya.bhattacharya

इसके बाद मेल वर्जन डांस भी मेरे से ही करवाया गया. तीन दिन लगातार वो शूट चला. अपने करियर में मुझे काफी खराब ऑफर्स भी मिले. 

Photo: Instagram @jaya.bhattacharya

बिना रिजर्वेशन के मैं मुंबई आई. मेरे पास तब सिर्फ दो हजार रुपये थे. फिर मुझे 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में एक रोल मिला. 

Photo: Instagram @jaya.bhattacharya

इस रोल को निभाने को लेकर मुझे काफी अब्यूज झेलना पड़ा. लेकिन इससे मुझे सक्सेस भी मिली. मुझे इसके लिए कभी अवॉर्ड नहीं मिला. लेकिन दर्शकों के बीच मैं पहचान बना सकी. 

Photo: Instagram @jaya.bhattacharya