प्यार में मिला धोखा-टूटे सपने, 47 की उम्र में अकेली है एक्ट्रेस, नहीं करना चाहती शादी

11 June 2025

Credit: Instagram

दिव्या दत्ता बॉलीवुड की पॉपुलर और टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं. हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बात की.

दिव्या दत्ता नहीं करेंगी शादी 

एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या वजह है जो वो अब तक सिंगल हैं और शादी नहीं की? जवाब में उन्होंने कहा कि 'मुझे लगता है कि जब तक आपको अच्छा पार्टनर ना मिले, तब तक शादी नहीं करनी चाहिए.'

'मैं शादी नहीं करना चाहती, लेकिन हां ऐसा पार्टनर जरूर चाहिए, जिसके साथ मैं ट्रैवल कर सकूं. आपको क्यों लगता है कि जब आपके साथ कोई इंसान होगा, तभी आप कंप्लीट होंगे.'

'मैं तो बिना शादी के भी अभी एंजॉय करके आई हूं.' शादी ना करने की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि 'मैंने लाइफ में बहुत गलत हाथ पकड़े हैं. धोखा खाया है.' 

'तो आप अपनी गलतियों से सीखते हैं. मैं करण जौहर, यश चोपड़ा की फिल्मों वाली फीलिंग रखती थी कि मुझे भी करवाचौथ करना है, लेकिन मुझे सीख मिली.'

'जब आपको लगता है कि आप खुद के लिए काफी हैं, तब कोई आकर उस चीज को चेरिश कर सकता है. पहले मेरा भी दिल दुखा है, लेकिन फिर मैंने आगे बढ़ना सीख लिया.'

 उन्होंने कहा कि 'मेरी बेस्टफ्रेंड ने मुझे एक कोट भेजा था, जिसमें लिखा था कि तुम सुंदर और टैलेंटड हो, फिर सिंगल क्यों हो, तो जवाब में लिखा था कि मुझे लगता है कि मैं ओवर क्वालिफाइड हूं.'

एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या उन्हें हैप्पी कपल को देखकर जलन होती है? तो उन्होंने कहा कि 'बिल्कुल नहीं. क्योंकि जो मेरे पास है, वो उनके पास नहीं है. इसलिए किसी से जलना क्यों?'

दिव्या दत्ता कहती हैं कि उनके पास घूमने-फिरने के लिए दोस्त हैं. वो बिना शादी के भी लाइफ उतनी ही एंजॉय कर रही हैं, जितना शादीशुदा कपल करते हैं.