46 साल के प्रभास को हुआ प्यार, उम्र में छोटी हीरोइन पर लट्टू? गिफ्ट की साड़ी, खुली पोल

30 DEC 2025

Photo: Instagram @riddhikumar_/prabhastrends

बाहुबली स्टार प्रभास अपनी फिल्म द राजा साब को लेकर खबरों में हैं. मूवी का ट्रेलर लोगों का दिल जीत रहा है.

किसे डेट कर रहे प्रभास?

Photo: Instagram @prabhastrends

अब प्रभास की फिल्म रिलीज का समय हो और किसी हीरोइन संग उनका नाम ना जुड़े, भला ऐसा कैसे हो सकता है. इस बार उनका नाम साउथ एक्ट्रेस रिद्धि कुमार संग जोड़ा जा रहा है.

Photo: Instagram @prabhastrends

दोनों ने फिल्म द राजा साब में काम किया है. रिद्धि के प्रभास संग लिंकअप की खबरें उनके ही एक बयान से उड़ी है. जहां पर एक्ट्रेस ने प्रभास से साड़ी गिफ्ट में मिलने का खुलासा किया.

Photo: Instagram @riddhikumar_

द राजा साब के प्री-रिलीज इवेंट में रिद्धि ने एक्टर की तारीफों के पुल बांधे. वो कहती हैं- राजा साब फिल्म पूरी तरह से एंटरटेनर है. थैंक्यू मारुति गारु, हमारे डार्लिंग (प्रभास) को जैसे वो हैं वैसा दिखाने के लिए.

Photo: Instagram @riddhikumar_

मारुति सर ने प्रभास गारु की सभी खूबियों को फिल्म में अद्भुत तरीके से दिखाया है. उन्हें मूवी में यूज किया और प्रभास को सबका डार्लिंग दिखाया.

Photo: Instagram @prabhastrends

वो कहती हैं- थैंक्यू प्रभास, मैं यहां आपकी वजह से हूं. आपने मुझे इस फिल्म में लिया. आपने जो साड़ी दी मैंने वो ही पहनी है.

Photo: Instagram @prabhastrends

मैंने इसे 3 साल तक बचाकर रखा. इसे आज की रात पहनने के लिए संभाला था. आपको अपनी जिंदगी में पाकर मैं खुश हूं.

Photo: Instagram @riddhikumar_

एक्ट्रेस की स्पीच सुनने के बाद से उनका नाम प्रभास संग जोड़ा जा रहा है. यूजर्स उनके सीक्रेटली डेट करने की बातें कर रहे हैं. हालांकि अभी कुछ कंफर्म नहीं है.

Photo: Instagram @prabhastrends

प्रभास और रिद्धि ने इससे पहले 2022 में आई मूवी राधे श्याम में काम किया था. उनकी फिल्म द राजा साब 9 जनवरी 2026 में रिलीज होगी.

Photo: Instagram @prabhastrends