2 Nov 2025
Photo: Instagram @urvashidholakia
टीवी के पॉपलुर शो 'कसौटी जिंदगी की' से घर-घर में जानी गईं उर्वशी ढोलकिया, 46 साल की हैं. इनके दो जवान बेटे भी हैं.
Photo: Instagram @urvashidholakia
आजकल उर्वशी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आती हैं. खुद की तस्वीरें अक्सर ही शेयर करती भी दिखती हैं.
Photo: Instagram @urvashidholakia
उर्वशी आजकल वेकेशन पर गई हुई हैं. वहां से मल्टीकलर बिकिनी पहनकर उर्वशी ने खुद की कुछ फोटोज शेयर की हैं.
Photo: Instagram @urvashidholakia
फोटोज को देखकर समझ आ रहा है कि उर्वशी इस उम्र में भी रिवर्स एजिंग कर रही हैं. बिकिनी में अपनी टोन्ड बॉडी को वो फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.
Photo: Instagram @urvashidholakia
फैन्स, उर्वशी को देखकर इसलिए भी हैरान हो रहे हैं, क्योंकि एक्ट्रेस काफी फिट दिख रही हैं. एक फैन ने लिखा- आपके चेहरे से उम्र लगती नहीं.
Photo: Instagram @urvashidholakia
उर्वशी ने फोटोज शेयर कर कैप्शन में लिखा है- सूरज से आखिरकार मुझे एक किस मिल ही गई. इसी के साथ एक्ट्रेस ने सूरज वाली इमोजी भी बनाई है.
Photo: Instagram @urvashidholakia
बता दें कि उर्वशी की शादी काफी कम उम्र में हो गई थी. दो जुड़वां बेटों की मां बनी थीं, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही इनका तलाक हो गया था. बेटों की परवरिश इन्होंने अकेले ही की है.
Photo: Instagram @urvashidholakia