45 की एक्ट्रेस ने कराई प्लास्टिक सर्जरी, ट्रोल्स को दिया जवाब, बोली- सुंदर दिखने के लिए...

21 Nov 2025

Photo: Screengrab

टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस श्वेता तिवारी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो ट्रोल्स को जवाब देती दिख रही हैं.

श्वेता ने दिया यूजर्स को जवाब

Photo: Screengrab

हालांकि, ये वीडियो थोड़ा पुराना है, लेकिन श्वेता अपना पॉइंट इसमें बखूबी साफ तौर पर रखती नजर आ रही हैं. दरअसल, कुछ यूजर्स ने उनपर आरोप लगाया है कि वो प्लास्टिक सर्जरी करा चुकी हैं.

Video: Instagram

प्लास्टिक सर्जरी अगर उन्होंने 45 साल की उम्र में कराई है तो ये बड़ी बात है. इतनी उम्र में वो अगर सुंदर दिखना चाहती हैं तो ताज्जुब की बात लगती है. 

Photo: Instagram @shweta.tiwari

श्वेता ने इन्हीं ट्रोल्स के जवाब देते हुए कहा- परेशानी लोगों की ये है कि अगर आप नैचुरल हो तो आपकी ऐसी-तैसी मचा देंगे कि आपका ये खराब है, वो खराब है कहकर. 

Photo: Instagram @shweta.tiwari

आप मोटे हो, आपका ये निकल रहा है, ये सब बोलकर हमें ट्रोल करेंगे. और अगर आपने कुछ करवा लिया तो कहेंगे कि ये आपका फेक है. 

Photo: Instagram @shweta.tiwari

ये नकली है, ये प्लास्टिक है. मुझे तो ये समझ नहीं आता कि भाई कहां खुश हो तुम? परेशानी ही परेशानी हैं इन लोगों को हम लोगों से.

Photo: Instagram @shweta.tiwari

बता दें कि श्वेता तिवारी ने कुछ समय पहले ही अपना 45वां जन्मदिन मनाया है. इनके दो बच्चे हैं. बेटी पलक भई फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. एक बेटा है, जिसका नाम रेयांश है. 

Photo: Instagram @shweta.tiwari