बेटी की अकेले परवरिश कर रही तलाकशुदा एक्ट्रेस, सताया डर, बोली- मुझे काल-कोठरी में...

14 Dec 2025

Photo: Instagram @juhiparmar

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस जूही परमार 45 साल की हैं. कुछ साल पहले जूही पति सचिन श्रॉफ से अलग हो गई थीं. दोनों की एक बेटी है.

जूही को किस बात का डर?

Photo: Instagram @juhiparmar

बेटी की परवरिश जूही अकेले कर रही हैं. जबकि सचिन ने दूसरी शादी कर ली है और वो लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं. 

Photo: Instagram @juhiparmar

जूही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो पेरेंटिंग को लेकर बात करती नजर आ रही हैं. 

Photo: Instagram @juhiparmar

जूही ने कहा- सिर्फ यही कहूंगी कि आप अपने बच्चों के पैर की बेड़ी न बनकर, उनके विंग्स बनें. तो आप देखेंगे कि आपके बच्चे कितना हाई फ्लाई कर सकते हैं. 

Photo: Instagram @juhiparmar

आपकी जो उम्मीदें हैं बच्चों से वो रखिए, लेकिन उनको ये भी बताइए कि आप फेल होते हो तो भी हम तुम्हारे साथ हैं.

Photo: Instagram @juhiparmar

अगर बच्चा फेल होता है तो उसको बेहतर करने के लिए पुश करें न कि उसका मॉरल डाउन करें. उसको ये अहसास न दिलाएं कि तू फेल हो गया तो अब हम तुझे काल-कोठरी में बंद कर देंगे.

Photo: Instagram @juhiparmar

नहीं, ये अहसास दिलाना गलत है. ये न कहें उसको कि तुमने मेरी नाक कटवा दी. बच्चों को सिखाइए कि उनका घर उनका सेफ स्पेस है. 

Photo: Instagram @juhiparmar

बच्चा अगर सारी दुनिया के रिजेक्शन्स फेस करके आ रहा है तो उसे बताइए कि उसका घर सेफ स्पेस है और वो आपसे बात कर सकता है. 

Photo: Instagram @juhiparmar

घर पर बच्चे को हर तरह का सपोर्ट दें. उसे बाहर सपोर्ट ढूंढने न दें. यही सही पेरेंटिंग होती है. वो इससे बाहर वालों से गलत राय नहीं लेगे. 

Photo: Instagram @juhiparmar