14 Dec 2025
Photo: Instagram @juhiparmar
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस जूही परमार 45 साल की हैं. कुछ साल पहले जूही पति सचिन श्रॉफ से अलग हो गई थीं. दोनों की एक बेटी है.
Photo: Instagram @juhiparmar
बेटी की परवरिश जूही अकेले कर रही हैं. जबकि सचिन ने दूसरी शादी कर ली है और वो लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं.
Photo: Instagram @juhiparmar
जूही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो पेरेंटिंग को लेकर बात करती नजर आ रही हैं.
Photo: Instagram @juhiparmar
जूही ने कहा- सिर्फ यही कहूंगी कि आप अपने बच्चों के पैर की बेड़ी न बनकर, उनके विंग्स बनें. तो आप देखेंगे कि आपके बच्चे कितना हाई फ्लाई कर सकते हैं.
Photo: Instagram @juhiparmar
आपकी जो उम्मीदें हैं बच्चों से वो रखिए, लेकिन उनको ये भी बताइए कि आप फेल होते हो तो भी हम तुम्हारे साथ हैं.
Photo: Instagram @juhiparmar
अगर बच्चा फेल होता है तो उसको बेहतर करने के लिए पुश करें न कि उसका मॉरल डाउन करें. उसको ये अहसास न दिलाएं कि तू फेल हो गया तो अब हम तुझे काल-कोठरी में बंद कर देंगे.
Photo: Instagram @juhiparmar
नहीं, ये अहसास दिलाना गलत है. ये न कहें उसको कि तुमने मेरी नाक कटवा दी. बच्चों को सिखाइए कि उनका घर उनका सेफ स्पेस है.
Photo: Instagram @juhiparmar
बच्चा अगर सारी दुनिया के रिजेक्शन्स फेस करके आ रहा है तो उसे बताइए कि उसका घर सेफ स्पेस है और वो आपसे बात कर सकता है.
Photo: Instagram @juhiparmar
घर पर बच्चे को हर तरह का सपोर्ट दें. उसे बाहर सपोर्ट ढूंढने न दें. यही सही पेरेंटिंग होती है. वो इससे बाहर वालों से गलत राय नहीं लेगे.
Photo: Instagram @juhiparmar