फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
23 नवंबर 2022
3 बच्चों की मां, 45 की उम्र में की दूसरी शादी, फिटनेस है कमाल
बेबी डॉल गाने से फेम में आईं कनिका कपूर आज किसी पहचान की मौहताज नहीं हैं.
कनिका ने अपने टैलेंट से लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाई है.
कनिका ने 43 साल की उम्र में लंदन के एनआरआई बिजनेसमैन से दोबारा शादी रचाई थी.
कनिका की इससे पहले 18 साल की उम्र में शादी हुई थी, जो ज्यादा टिक नहीं पाई.
पहली शादी से कनिका को तीन बच्चे भी हैं. जिनकी परवरिश सिंगर ने अकेले की है.
कनिका के लिए अकेलेपन का सफर आसान नहीं था, वो इतनी हताश थीं कि सुसाइड करना चाहती थीं.
लेकिन कनिका ने हार नहीं मानी, अपने बच्चों की खातिर उन्होंने हाउसवाइफ से प्रोफेशनल सिंगर बनने तक का सफर तय किया.
कनिका आज एक सक्सेसफुल सिंगर हैं. वो 45 साल की हैं, लेकिन उनकी फिटनेस से इस बात का अंदाजा लगाना जरा मुश्किल है.
कनिका अपने पति और बच्चों के साथ ज्यादातर लंदन में रहती हैं. आज वो करोड़ों की मालकिन हैं.
ये भी देखें
सलमान ने खुद भेलपुरी बनाकर गेस्ट को परोसी, देखें फार्महाउस का इनसाइड वीडियो
बॉयफ्रेंड के सामने तारा को सिंगर ने किया Kiss, वीडियो वायरल, बोलीं एडटिंग की गलती
12th में थी 'धुरंधर' एक्ट्रेस जब मिला पहला एक्टिंग ऑफर, मुश्किलों भरी रही जर्नी
6 महीने की 'राजकुमारी' का अन्नप्राशन, बंगाली लुक में दिखी लाडली, एक्ट्रेस ने दिखाई झलक