14 JAN 2026
Photo: Instagram @anitahassanandani
टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी की एक पोस्ट चर्चा में बनी हुई है. उसे देखकर उनकी सेकंड प्रेग्नेंसी के कयास लग रहे हैं.
Photo: Instagram @anitahassanandani
ये सब इसलिए हो रहा है क्योंकि अनीता खुद प्रेग्नेंसी को लेकर विचार कर रही हैं. उन्होंने इंस्टा पर एक रील वीडियो पोस्ट की है.
Photo: Instagram @anitahassanandani
इसमें वो किसी ख्याल में डूबी हैं. गहन चिंतन कर रही हैं. वीडियो के साथ उन्होंने लिखा- सोच रही हूं 2026 में हॉट और सेक्सी बनूं या फिर प्रेग्नेंट हो जाऊं.
Photo: Instagram @anitahassanandani
कैप्शन में अनीता ने लिखा- मेरे पति मुझे मारने वाले हैं. साथ में लाफिंग इमोजी भी बनाया. उनकी इस पोस्ट पर लोग हंसते हुए दिखे.
Photo: Instagram @anitahassanandani
नेहा धूपिया ने कमेंट कर लिखा- प्रेग्नेंसी भी हॉट एंड सेक्सी होती है. टीना दत्ता ने अनीता से कहा कि वो प्रेग्नेंसी का ऑप्शन चुनें.
Photo: Instagram @anitahassanandani
सोशल मीडिया पर इस तरह प्रेग्नेंसी को लेकर बात करना अनीता के फैंस को एक्साइटेड कर गया है. उन्हें लगता है वो फिर से मां बनना चाहती हैं.
Photo: Instagram @anitahassanandani
अब अनीता ने ये पोस्ट मजे में किया. या फिर वो फैंस को अपनी प्रेग्नेंसी का हिंट देना चाहती थीं, वक्त के साथ मालूम पड़ ही जाएगा.
Photo: Instagram @anitahassanandani
एक्ट्रेस ने 14 अक्टूबर 2013 को रोहित रेड्डी से गोवा में शादी की थी. उनका एक बेटा आरव है. जिसका जन्म 2021 में हुआ था.
Photo: Instagram @anitahassanandani