25 Jan 2026
Photo: Instagram @kishwersmerchantt
टीवी टाउन के पॉपुलर कपल किश्वर मर्चेंट और सुयश राय ने साल 2016 में शादी रचाई थी. दोनों की शादी को 10 साल हो गए हैं.
Photo: Instagram @kishwersmerchantt
शादी के बाद कपल ने एक बेटे का वेलकम किया था. अब रश्मि देसाई के पॉडकास्ट में सुयश ने बताया कि वो चाहते हैं कि उनकी दूसरी बेटी बेबी गर्ल हो, मगर उनकी पत्नी किश्वर राजी नहीं हैं.
Photo: Instagram @kishwersmerchantt
दूसरे बच्चे की ख्वाहिश जताते हुए सुयश ने कहा- मैं किश्वर से काफी वक्त से दूसरे बच्चे की बात कर रहा हूं, क्योंकि मुझे एक बेबी गर्ल चाहिए, लेकिन शायद उन्हें दूसरा बेबी नहीं चाहिए.
Photo: Instagram @kishwersmerchantt
पति की इस बात पर किश्वर ने कहा- रश्मि वो पहले ही बेबी गर्ल के पिता बनने के लिए बहुत बेकरार हैं. उन्हें ये सब याद मत दिलाओ.
Photo: Instagram @kishwersmerchantt
किश्वर आगे बोलीं- मैं 44 साल की हूं और मुझे नहीं लगता कि मैं अब बेबी कर सकती हूं.
Photo: Instagram @kishwersmerchantt
इसपर रश्मि ने कहा- लोग 50 की उम्र में भी बच्चे पैदा कर रहे हैं. तुम काफी फिट हो इसलिए ऐसा मत सोचो.
Photo: Instagram @kishwersmerchantt
पेरेंटहुड जर्नी पर बात करते हुए किश्वर ने कहा- हमने पहला बेबी भी प्लान नहीं किया था. लेकिन हमने उसे खुली बांहों से स्वीकार किया.
Photo: Instagram @kishwersmerchantt
'प्रेग्नेंसी से दो हफ्ते पहले मैंने अपनी मां से कहा था कि हम पेट पेरेंट्स हैं. हम बच्चा नहीं चाहते हैं और दो हफ्ते बाद मैं अपनी मां के सामने खड़ी थी और उनसे कह रही थी कि मैं प्रेग्नेंट हूं. मेरी मां भी हैरान थीं.'
Photo: Instagram @kishwersmerchantt