21 Nov 2025
Photo: Screengrab
फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस शमा सिकंदर काफी समय से पर्दे से दूर हैं. लेकिन पर्सनल लाइफ में ये ग्रो कर रही हैं.
Photo: Screengrab
शमा ने कुछ दिनों पहले फैन्स को खबर दी थी कि वो मां बन गई हैं. उनके घर नन्ही परी आई है. अब शमा ने एक वीडियो शेयर किया है.
Video: Instagram
इस वीडियो में शमा बेटी के साथ खेलती दिख रही हैं. साथ ही उनका पेट डॉग भी पास में है. बेटी, कैमरे में देख रही है और मुस्कुरा रही है.
Photo: Instagram @shamasikander
शमा ने बेटी का नाम सूफी रखा है. वीडियो के कैप्शन में लिखा- आप मेरी मां हो. मेरे छोटे से पेट डॉग कैस्पर को एक नया मेंबर मिला है सूफी.
Photo: Instagram @shamasikander
उसको लगता है कि वो घर का अब सबसे चहेता इंसान नहीं रहा है. कई बार वो बैठकर देखता है सिर्फ कि मैं बेटी के साथ खेल रही हूं. और उसके साथ नहीं.
Photo: Instagram @shamasikander
मैं ये समझ सकती हूं कि पेरेंट्स किस तरह की चीजों से गुजरते हैं, जब उनके पास एक नहीं बल्कि काफी सारे बच्चे होते हैं. क्या आप भी इस बात से रिलेट करते हो?
Photo: Instagram @shamasikander
बता दें कि शमा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अभी किसी प्रोजे्ट का हिस्सा नहीं. बेटी की परवरिश पर पूरा ध्यान दे रही हैं.
Photo: Instagram @shamasikander