12 Nov 2025
Photo: Instagram @shamasikander
44 साल की शमा सिकंदर मां बन गई हैं. सोशल मीडिया पर शमा ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो एक नन्ही राजकुमारी को गोद लिए नजर आ रही हैं.
Photo: Instagram @shamasikander
शमा ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा है कि मेरी जिंदगी आजकल कुछ ऐसी चल रही है. इन तस्वीरों में बेबी गर्ल के अलावा उनकी पति और पेट डॉग की भी फोटोज हैं.
Photo: Instagram @shamasikander
शमा ने किसी को बताया नहीं है कि ये बेबी गर्ल उन्होंने अडॉप्ट की है या फिर कंसीव करके उन्होंने उसे जन्म दिया है.
Photo: Instagram @shamasikander
फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही शमा इस राज से पर्दा हटाएंगी. साथ ही किसी न किसी इंटरव्यू में वो बताएंगी कि वो उनकी बेटी है या फिर अडॉप्टेड चाइल्ड है.
Photo: Instagram @shamasikander
बता दें कि शमा सिकंदर काफी सालों से पर्दे से दूर हैं. वो वापसी करने का प्लान करती हैं, लेकिन अभी उन्हें कुछ खास प्रोजेक्ट्स ऑफर नहीं हो रहे हैं.
Photo: Instagram @shamasikander
शमा ने खुद से 4 साल छोटे जेम्स मिलिरॉन से शादी की थी. दोनों ने गोवा डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. कुछ साल डेट करने के बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया था.
Photo: Instagram @shamasikander
जेम्स पेशे से बिजनेसमैन हैं. वो काम के सिलसिले में विदेश जाते रहते हैं. वरना शमा के साथ अभी वो मुंबई में हैं औऱ बेटी की देखभाल में जुटे हैं.
Photo: Instagram @shamasikander