28 Jan 2026
Photo: Instagram @priyankachopra
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर सुपर एक्टिव रहती हैं. प्रियंका अक्सर पोस्ट शेयर करके फैंस को ट्रीट देती हैं.
Photo: Instagram @priyankachopra
प्रियंका ने अब अपने जनवरी के कुछ खास मोमेंट्स फैंस संग साझा किए हैं. उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से फैंस को रूबरू कराया है.
Photo: Instagram @priyankachopra
प्रियंका कुछ तस्वीरों में पति निक जोनस की बांहों में रोमांटिक होती नजर आईं. दोनों हमेशा की तरह प्यार में डूबे दिखे.
Photo: Instagram @priyankachopra
एक दूसरी तस्वीर में प्रियंका निक संग सेल्फी लेती दिखीं. दोनों काफी हंसते-मुस्कुराते नजर आ रहे हैं.
Photo: Instagram @priyankachopra
शादी के सालों बाद भी प्रियंका और निक की केमिस्ट्री शानदार है. दोनों हमेशा एक दूजे की बांहों में खोए दिखते हैं.
Photo: Instagram @priyankachopra
एक तस्वीर में प्रियंका बिकिनी पहने पूल में दिखाई दीं. वो अपनी नन्ही बेटी मालती संग मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं. दोनों का बॉन्ड बेमिसाल है.
Photo: Instagram @priyankachopra
प्रियंका ने कैप्शन में लिखा- रैंडम जनवरी...तुम मेरे साथ बहुत अच्छे रहे हो.
Photo: Instagram @priyankachopra
प्रियंका की पोस्ट पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं. किसी ने लिखा ब्यूटीफुल...तो किसी ने हार्ट और फायर इमोजी बनाकर अपना रिएक्शन दिया है. वैसे आपको प्रियंका का अंदाज कैसा लगा?
Photo: Instagram @priyankachopra