31 DEC 2025
Photo: Instagram @kaurdalljiet
टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर की जिंदगी फिर से पटरी पर लौट चुकी है. वो अपने बेटे संग अपनी लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं.
Photo: Instagram @kaurdalljiet
दलजीत कौर अपने बेटे जेडन संग इन दिनों इग्लैंड में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. दलजीत अपने वेकेशन के खूबसूरत मोमेंट्स फैंस संग भी साझा कर रही हैं.
Photo: Instagram @kaurdalljiet
दलजीत ने इंग्लैंड में ही क्रिसमस सेलिब्रेट किया था. वो न्यू ईयर का जश्न भी वहीं मनाएंगी.
Photo: Instagram @kaurdalljiet
मगर नए साल से पहले एक्ट्रेस ने अपने वेकेशन से खास तस्वीरें शेयर की हैं. वो बेटे संग एन्जॉय करती हुई दिखाई दे रही हैं.
Photo: Instagram @kaurdalljiet
दलजीत किसी तस्वीर में बेटे संग फुटबॉल मैच अटेंड करती दिखीं, तो किसी फोटो में वो अपने लाडले संग सुकून के पल बिताती नजर आईं.
Photo: Instagram @kaurdalljiet
वेकेशन की फोटोज के साथ दलजीत ने कैप्शन में लिखा- प्लान्स बदल गए, लेकिन वाइब नहीं बदली. जेडन व्हाइट क्रिसमस सेलिब्रेशन चाहता था, तो इंग्लैंड आ गए.
Photo: Instagram @kaurdalljiet
दलजीत की पोस्ट पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं. फैंस उन्हें बेस्ट मॉम बता रहे हैं. एक यूजर ने कहा- मां और बेटा एक साथ शाइन करते हैं. फैंस को उनका बॉन्ड काफी पसंद आ रहा है.
Photo: Instagram @kaurdalljiet
बता दें कि दलजीत ने पर्सनल लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. उनकी दो शादियां टूट चुकी हैं. पहली शादी एक्टर शालीन भनोट से हुई थी. मगर चंद सालों में दोनों का तलाक हो गया था.
Photo: Instagram @kaurdalljiet
पहली शादी से दलजीत का बेटा भी जो उन्हीं के साथ रहता था. एक्ट्रेस ने 2023 में केन्या बेस्ड बिजनेसमैन से दूसरी शादी की थी. मगर 10 महीने में उनकी ये शादी भी टूट गई. दलजीत अब अकेले बेटे की परवरिश कर रही हैं.
Photo: Instagram @kaurdalljiet