21 Jan 2026
Photo: Instagram @priyankachopra
ग्लोबल सेंसेशन प्रियंका चोपड़ा अपने बोल्ड अंदाज और ग्रेस से हर किसी को क्लीन बोल्ड कर देती हैं.
Photo: Instagram @priyankachopra
प्रियंका ने अपनी फैमिली संग एक क्यूट वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक्ट्रेस अपने पति निक जोनस और बेटी मालती मेरी संग बोट राइड एन्जॉय करती हुई दिखाई दे रही हैं.
Video: Instagram @priyankachopra
प्रियंका पिंक कलर की बिकिनी में सुपर गॉर्जियस लगीं. उन्होंने बिकिनी संग व्हाइट ओवरसाइज्ड शर्ट को टीमअप किया है.
Photo: Instagram @priyankachopra
बिग हैट लगाकर अपना लुक कंप्लीट किया. लाइट मेकअप और ब्लैक सनग्लासेस में प्रियंका का बिकिनी लुक देखते ही बनता है.
Photo: Instagram @priyankachopra
प्रियंका पति और बेटी संग हर मोमेंट को खुलकर एन्जॉय करती हुई नजर आईं. उनका बिंदास अंदाज फैंस का दिल जीत रहा है.
Photo: Instagram @priyankachopra
प्रियंका के वीडियो पर उनके पति निक जोनस ने भी रिएक्ट किया है. निक ने कमेंट सेक्शन में इमोजी बनाकर लेडी लव पर प्यार लुटाया है.
Photo: Instagram @priyankachopra
प्रियंका और निक की केमिस्ट्री और खूबसूरत बॉन्ड एक बार फिर से फैंस का दिल जीत रहा है. फैंस उन्हें पावर कपल बता रहे हैं.
Photo: Instagram @priyankachopra