10 OCT 2025
Photo: Instagram @trishakrishnan
एक्ट्रेस तृषा कृष्णन को लेकर गुडन्यूज सुनने को मिल रही है. रिपोर्ट्स हैं कि वो जल्द शादी करने वाली हैं. फैमिली से उन्हें अप्रूवल मिल गया है.
Photo: Instagram @trishakrishnan
Siasat.com की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस चंडीगढ़ के एक बिजनेसमैन को डेट कर रही हैं. दोनों का परिवार सालों से एक दूसरे को जानता है.
Photo: Instagram @trishakrishnan
बीते दिनों तृषा ने शादी के लिए खुद को तैयार बताया था. उन्होंने कहा था, जब उनका मिस्टर राइट मिल जाएगा, वो शादी कर लेंगी.
Photo: Instagram @trishakrishnan
उन्होंने ये भी कहा था कि अभी शादी का सही वक्त नहीं आया है. एक्ट्रेस की एक बार सगाई टूट चुकी है.
Photo: Instagram @trishakrishnan
वो एंटरप्रन्योर वरुण मानियन को डेट कर रही थीं. 2015 में उनकी सगाई हुई. लेकिन किसी वजह से उन्होंने ये रिश्ता तोड़ा.
Photo: Instagram @trishakrishnan
ये भी कहा गया कि शादी के बाद भी एक्ट्रेस के एक्टिंग करने के फैसले की वजह से उनकी सगाई टूटी.
Photo: Instagram @trishakrishnan
तृषा का नाम शादीशुदा तमिल एक्टर विजय संग अक्सर जुड़ता है. उनकी ऑनस्क्रीन पेयरिंग हिट हुई है. उन्हें गुपचुप मिलते कई बार देखा गया है.
Photo: Instagram @trishakrishnan
हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को बस दोस्ती का नाम दिया है. करीबन 15 साल बाद वे फिल्म Leo में साथ दिखे. फैंस ने उनका काम पसंद किया.
Photo: Instagram @trishakrishnan