19 DEC 2025
Photo: Instagram/@shalinbhanot
टीवी एक्टर शालीन भनोट जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत 'रोडिज 2' में एक कंटेस्टेंट के तौर पर हिस्सा लेकर की थी.
Photo: Instagram/@shalinbhanot
इसके अलावा उन्होंने बिग बॉस 16 में हिस्सा लिया था. वह सलमान खान के होस्ट किए गए शो के चौथे रनर-अप रहे थे. अब वो अपनी दोबारा शादी को लेकर सुर्खियों में है.
Photo: Instagram/@shalinbhanot
जूम/टेली टॉक इंडिया के साथ एक एक्सक्लूसिव बातचीत में शालीन ने 2026 में दोबारा शादी करने की अफवाहों पर रिएक्ट किया है.
Photo: Instagram/@shalinbhanot
बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट शालीन को भी लगता है कि वह काफी समय से सिंगल हैं. अपने सभी शादीशुदा दोस्तों को देखने के बाद एक्टर ने दोबारा शादी करने के बारे में सोचना शुरू कर दिया है.
Photo: Instagram/@shalinbhanot
दोबारा शादी के सवाल पर एक्टर ने कहा, 'मेरे करीबी मुझसे सिंगल न रहने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं. मेरी जिंदगी में एक ऐसा दौर आने वाला है. इसलिए, मैं स्ट्रेस में हूं. मेरे रिश्तेदार और दोस्त चाहते हैं कि मैं सिंगल न रहूं.'
Photo: Instagram/@shalinbhanot
'मेरे सभी दोस्त शादीशुदा हैं या रिलेशनशिप में हैं. मैं अकेला हूं जो सिंगल हूं. वे चाहते हैं कि मैं अगले साल शादी कर लूं.'
Photo: Instagram/@shalinbhanot
शालीन भनोट अपने माता-पिता को भगवान मानते हैं. एक्टर ने कहा, 'मेरे माता-पिता मेरे लिए भगवान जैसे हैं. मैं अपना खास पल सिर्फ उनके साथ ही मनाऊंगा.'
Photo: Instagram/@shalinbhanot
बता दें कि शालीन की पहले दलजीत कौर से हुई थी, जो सिर्फ 6 साल तक चली. उनका एक बेटा भी है, जेडन.
Photo: Instagram/@shalinbhanot
2015 में शालीन और दलजीत का पर्सनल मतभेदों के कारण तलाक हो गया था. अब उनके करीबी चाहते हैं कि वह अगले साल शादी कर लें.
Photo: Instagram/@shalinbhanot