2 बच्चों के पिता को गुपचुप डेट कर रही एक्ट्रेस, बहनों संग दिखा बॉन्ड, रिश्ता हुआ पक्का?

6 AUG 2025

Photo: Instagram @dhanushkraja/mrunalthakur

साउथ से लेकर बॉलीवुड तक एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के अफेयर के चर्चे हैं. अटकलें हैं वो साउथ स्टार धनुष को डेट कर रही हैं.

साथ दिखे मृणाल-धनुष

Photo: Instagram @mrunalthakur

दोनों में 9 साल का फासला है. धनुष तलाकशुदा हैं और दो बच्चों के पिता हैं. धनुष और मृणाल ने अभी तक अफेयर की खबरों पर रिएक्ट नहीं किया है.

Photo: Instagram @dhanushkraja

इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देखकर लोगों का कहना है उनके डेट करने की खबरें सच हैं.

Photo: Instagram @Mrunal Thakur Fanclub

दरअसल, कुछ दिनों पहले मृणाल की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. यहां धनुष को स्पॉट किया गया.

Photo: Instagram @mrunalthakur

धनुष को देख मृणाल उनके पास जाती हैं. हैलो करती हैं, दोनों हग करते हैं. पैप्स के सामने फॉर्मली एक दूसरे को ग्रीट करते हैं.

Photo: Instagram @dhanushkraja

स्क्रीनिंग का एक और वीडियो सामने आया था इसमें दोनों आपस में बात करते दिखे थे. मृणाल की बॉलीवुड फिल्म की स्क्रीनिंग में धनुष का आना लोगों ने नोटिस किया है.

Photo: Instagram @dhanushkraja

यूजर्स का कहना है या तो इनका अफेयर चल रहा है. या फिर दोनों करीबी दोस्त हैं. क्योंकि इससे पहले उन्हें कभी साथ नहीं देखा गया. ना ही उन्होंने साथ में कोई मूवी की है.

Photo: Instagram @mrunalthakur

धनुष को मृणाल की बर्थडे पार्टी में भी देखा गया था. जानकारी के मुताबिक, मृणाल एक्टर की बड़ी बहन कार्तिका और विमला गीता को इंस्टा पर फॉलो करती हैं.

Photo: Instagram @dr.karthikakarthik

मृणाल अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखती हैं. लेकिन धनुष संग उड़ी अफेयर की खबरों पर उनकी चुप्पी लोगों का ध्यान खींच रही है.

Photo: Instagram @mrunalthakur