'मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं', क्यों बोली 41 साल की एक्ट्रेस? मां बनने पर कहा- दुर्भाग्य से...

18 NOV 2025

Photo: Instagram @sayantanighosh0609

41 साल की मशहूर टीवी एक्ट्रेस सायंतनी घोष इन दिनों खास वजह से चर्चा में हैं. एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी पर चुप्पी तोड़ी है.

प्रेग्नेंसी पर क्या बोली एक्ट्रेस?

Photo: Instagram @sayantanighosh0609

हाल ही में रिपोर्ट्स वायरल हुईं कि सायंतनी घोष शादी के 4 साल बाद प्रेग्नेंट हैं. वो मां बनने वाली हैं.

Photo: Instagram @sayantanighosh0609

मगर एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी की रिपोर्ट्स को पूरी तरह से नकार दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि वो प्रेग्नेंट नहीं हैं.

Photo: Instagram @sayantanighosh0609

एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा- मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं. एक लेटेस्ट इंटरव्यू में मुझसे पूछा गया कि क्या मैं मां बनने वाली हूं? 

Photo: Instagram @sayantanighosh0609

'लेकिन वजह सुनकर मेरा दिमाग घूम गया, क्योंकि हाल ही दिनों में मैं लूज कपड़े पहने नजर आई हूं, इसलिए लोगों का लगा कि मैं प्रेग्नेंट हूं. '

Photo: Instagram @sayantanighosh0609

'ये क्या बकवास है? दुर्भाग्य से इसे ही हम मॉडर्न और आगे की सोच वाला समाज कहते हैं? लोग अभी भी कितनी पुरानी सोच रखते हैं. '

Photo: Instagram @sayantanighosh0609

'वुमन एम्पावरमेंट को लेकर इतना शोर मचाया जाता है. मगर महिलाओं को जज करने का कोई मौका नहीं छोड़ते.' पोस्ट के साथ सायंतनी ने कैप्शन में लिखा- मेरी बॉडी, मेरी जिंदगी...मेरी मर्जी.

Photo: Instagram @sayantanighosh0609

सायंतनी घोष की बात करें तो उन्होंने साल 2021 में लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से शादी रचाई थी. हालांकि, उन्होंने अभी बेबी प्लानिंग नहीं की है. 

Photo: Instagram @sayantanighosh0609