18 NOV 2025
Photo: Instagram @sayantanighosh0609
41 साल की मशहूर टीवी एक्ट्रेस सायंतनी घोष इन दिनों खास वजह से चर्चा में हैं. एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी पर चुप्पी तोड़ी है.
Photo: Instagram @sayantanighosh0609
हाल ही में रिपोर्ट्स वायरल हुईं कि सायंतनी घोष शादी के 4 साल बाद प्रेग्नेंट हैं. वो मां बनने वाली हैं.
Photo: Instagram @sayantanighosh0609
मगर एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी की रिपोर्ट्स को पूरी तरह से नकार दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि वो प्रेग्नेंट नहीं हैं.
Photo: Instagram @sayantanighosh0609
एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा- मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं. एक लेटेस्ट इंटरव्यू में मुझसे पूछा गया कि क्या मैं मां बनने वाली हूं?
Photo: Instagram @sayantanighosh0609
'लेकिन वजह सुनकर मेरा दिमाग घूम गया, क्योंकि हाल ही दिनों में मैं लूज कपड़े पहने नजर आई हूं, इसलिए लोगों का लगा कि मैं प्रेग्नेंट हूं. '
Photo: Instagram @sayantanighosh0609
'ये क्या बकवास है? दुर्भाग्य से इसे ही हम मॉडर्न और आगे की सोच वाला समाज कहते हैं? लोग अभी भी कितनी पुरानी सोच रखते हैं. '
Photo: Instagram @sayantanighosh0609
'वुमन एम्पावरमेंट को लेकर इतना शोर मचाया जाता है. मगर महिलाओं को जज करने का कोई मौका नहीं छोड़ते.' पोस्ट के साथ सायंतनी ने कैप्शन में लिखा- मेरी बॉडी, मेरी जिंदगी...मेरी मर्जी.
Photo: Instagram @sayantanighosh0609
सायंतनी घोष की बात करें तो उन्होंने साल 2021 में लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से शादी रचाई थी. हालांकि, उन्होंने अभी बेबी प्लानिंग नहीं की है.
Photo: Instagram @sayantanighosh0609