'मैं इसके ब‍िना सो नहीं सकता', बोले करण कुंद्रा, जताया तेजस्वी के ल‍िए प्यार

20 Nov 2025

Photo: Instagram @tejasswiprakash

एक्टर करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश एक-दूसरे को पिछले 4 साल से डेट कर रहे हैं. हालांकि, दोनों साल 2023 में शादी करने वाले थे.

करण ने किया तेजस्वी को किस

Photo: Instagram @tejasswiprakash

पर तेजस्वी की मां के कहने पर ये शादी पोस्टपोन कर दी गई. उनका कहना था कि दोनों को एक साथ थोड़ा और समय बिताना चाहिए. तब जाकर कुछ फैसला लेना चाहिए. 

Photo: Instagram @tejasswiprakash

सोशल मीडिया पर दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें करण और तेजस्वी एक शो का हिस्सा बने नजर आ रहे हैं. 

Video: Instagram

करण बता रहे हैं कि वो बिना गर्लफ्रेंड यानी तेजस्वी के सो नहीं पाते हैं. करण ने कहा- मेरा ये कहना आप लोगों को थोड़ा अजीब लगेगा. 

Photo: Instagram @tejasswiprakash

पर मैं ये सच में कहना चाहता हूं कि मैं गर्लफ्रेंड के बिना सो नहीं सकता हूं. अगर आप इस बात का मतलब समझ जाओ न तो आप समझ जाओगे कि मैं बहुत प्यार में हूं. 

Photo: Instagram @tejasswiprakash

इतना कहकर करण, तेजस्वी को लिप किस करते हैं और उनपर प्यार लुटाते हैं. इसके अलावा उनके साथ डांस भी करते हैं. 

Photo: Instagram @tejasswiprakash

बता दें कि तेजस्वी ने भारती सिंह के यूट्यूब चैनल पर बताया था कि करण उनसे बहुत प्यार करते हैं. आने वाले साल में शायद दोनों शादी भी कर लें.  

Photo: Instagram @tejasswiprakash