लुंगी में पवन सिंह, 12 साल छोटी हसीना संग लगाए जोरदार ठुमके, केमिस्ट्री ने उड़ाया गर्दा

20 Jan 2026

Photo: Screengrab

भोजपुरी हसीना और बिग बॉस 19 फेम नीलम गिरी ने पावर स्टार पवन सिंह संग अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक रील वीडियो शेयर किया है. 

पवन सिंह संग नीलम का डांस

Photo: Screengrab

नीलम वीडियो में पवन सिंह संग हाल ही में रिलीज हुए भोजपुरी गाने 'मार दिही पाला’ पर ठुमके लगाती हुई देखी जा सकती हैं. 

Photo: Screengrab

बता दें कि 'मार दिही पाला' गाने के वीडियो में पवन सिंह के साथ नीलम गिरी दिखाई दी हैं.

Photo: Screengrab

अब नीलम ने इंस्टाग्राम हैंडल पर जो रील वीडियो शेयर किया है, उसमें भी वो पवन सिंह संग धमाकेदार डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं.

Video: Instagram @neelamgiri_

नीलम और पवन सिंह की सिजलिंग केमिस्ट्री पर फैंस दिल हार रहे हैं. दोनों का रोमांटिक अंदाज देखते ही बनता है. 

Photo: Screengrab

वीडियो में पवन सिंह लुंगी और बनियान पहने दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने गले में गमछा भी कैरी किया है. वहीं, नीलम साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही हैं. 

Photo: Screengrab

पवन सिंह संग नीलम गिरी का किलर डांसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. फैंस दोनों की केमिस्ट्री को फायर बता रहे हैं. 

Photo: Screengrab

Read Next